रुद्रपुर: 31वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर के जवान आपसी सहयोग से लोगों को राहत देने में जुटे हुए हैं. 31वीं पीएसी का ई-पैरा दल श्रमिक और असहाय लोगों को रसद सामग्री वितरित कर रहा है.
कुंभ मेला, कांवड़ मेला और बाढ़ के दौरान लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहने वाली 31वीं वाहिनी पीएसी दल के जवान कोरोना आपदा काल में भी लोगों की मदद कर रहे हैं. जवान रूद्रपुर और पंतनगर के आसपास के इलाकों में असहाय और जरूरतमंदों को राशन किट वितरित कर रहे हैं.
लॉकडाउन की वजह से कई लोगों का रोजगार छीन गया है. इन लोगों के सामने अब रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में इन लोगों की मदद के लिए 31वीं वाहिनी पीएसी के जवान सामने आए हैं. पीएसी के जवान इन मजदूर और गरीब वर्ग के लोगों का सहारा बन रहे हैं.
पढ़ें- हाई कोर्ट पहुंचा ऑनलाइन क्लास फीस वसूली का मामला, सरकार से मांगा जवाब
पीएसी के जवान चावल, आटा, दाल, नमक और मसाले का किट तैयार कर झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों की दे रहे हैं. पहले दिन ई-पैरा दल के जवानों ने 65 परिवारों को राशन वितरण किया.
ई-पैरा दल के इंस्पेक्टर खजांची लाल ने बताया कि ई-पैरा दल के सौ कर्मचारियों ने अपनी स्वेच्छा से राशन वितरण कर रहे है. पहले दिन रुद्रपुर से लेकर पन्तनगर तक के लोगों को राशन वितरण किया गया है. उन्होंने बताया कि आगे भी जवानों द्वारा राशन वितरण का कार्य किया जाएगा.