ETV Bharat / state

DRDO की मदद से एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय में लगेगा ऑक्सीजन प्लांट - LD Bhatt Government Hospital of Kashipur

काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय में डीआरडीओ की मदद से ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा.

oxygen-plant-will-be-installed-in-ld-bhatt-government-hospital
एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय में लगेगा ऑक्सीजन प्लांट
author img

By

Published : May 12, 2021, 8:24 PM IST

रुद्रपुर/काशीपुर: जनपद में लगातार बढ़ते कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. आज जनपद में 643 संक्रमित मरीजो की पुष्टि हुई है. वहीं, 21 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. कोरोना के मामलों को देखते हुए लगातार एहतियाती कदम उठाये जा रहे हैं. स्वास्थ्य व्यवस्था को देखते हुए एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय में आगामी 15 मई से डीआरडीओ द्वारा मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण शुरू कराया जाएगा. इस संबंध में आज प्रशासनिक व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने निर्माण कार्यों का जायजा भी लिया.

Kashipur
एलडी भट्ट सरकारी अस्पताल पहुंचे अरविंद पांडे.

बढ़ रहा मौत का आंकड़ा

आज मौत के आकड़ों में सबसे अधिक 18 महिलाओं की मौत हुई है, जबकि 3 पुरुषों की मौत हुई है. आज सरकारी कोविड अस्पताल में 11 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. जबकि निजी अस्पतालों में मरने वालों का आंकड़ा 10 रहा. आज सबसे अधिक संक्रमित मरीज काशीपुर से सामने आए हैं. काशीपुर में 112 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके अलावा रुद्रपुर में 104, खटीमा 79, सितारगंज में 56, किच्छा में 44, गदरपुर में 55, बाजपुर में 56, जबकि जसपुर में 33 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. जनपद के विभिन्न सरकारी और निजी अस्पतालों में 900 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है. वर्तमान में होम आइसोलेशन में 4899 संक्रमित मरीजों को रखा गया है.

पढ़ें- कांग्रेस का गणेश जोशी पर आरोप, कहा- कोरोना काल में मंत्री सरकारी हेलीकॉप्टर से दौरा करने में व्यस्त

एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय में लगेगा ऑक्सीजन प्लांट

लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों को देखते हुए काशीपुर के एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय में 15 मई से डीआरडीओ द्वारा मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण शुरू कराया जाएगा. इस प्लांट से 500 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन का उत्पादन हो सकेगा. इस प्लांट के पूरा होने में अभी एक सप्ताह से ज्यादा समय लगेगा. राजकीय चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉ पीके सिन्हा ने बताया कि आज से डीआरडीओ ने प्लांट के लिए प्लेटफार्म तैयार किया है. वहीं बिजली विभाग की ओर से पावर प्लांट के लिए स्थलीय निरीक्षण किया गया है. ट्रांसफार्मर एवं लाइन बिछाने के लिए जगह देखी जा रही है.

Kashipur
पुलिस ने निकाला फ्लैगमार्च.

पढ़ें- खास मुलाकात: त्रिवेंद्र ने गणेश जोशी को बताया अनुभवहीन, कहा- उनकी टिप्पणी महत्वहीन

एलडी भट्ट सरकारी अस्पताल पहुंचे अरविंद पांडे

आज शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने भी एलडी भट्ट सरकारी अस्पताल पहुंचकर कोविड सेंटर का निरीक्षण किया. उन्होंने वॉर्ड में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों और समाजसेवियों का हौसला बढ़ाया. इस दौरान सभी से मिलजुल कर हिम्मत और साहस से काम करने को कहा. उन्होंने संयुक्त मजिस्ट्रेट गौरव सिंघल से तीमारदारों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ तख्त लगाने के निर्देश दिए.

पढ़ें- उत्तराखंड में पूर्व CM और वर्तमान मंत्री में घमासान, जानिए पूरा मामला

पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

काशीपुर में अपर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार और सीओ अक्षय प्रहलाद कोंडे और कोतवाली निरीक्षक संजय पाठक के संयुक्त नेतृत्व में यातायात पुलिस, सीपीयू व कोतवाली पुलिस तथा होमगार्डों के जवानों ने कोतवाली से शुरू होकर मेन बाजार, डॉक्टर लाइन, अल्लीखां, कटोराताल, विजय नगर नई बस्ती, स्टेडियम, गिरीताल, चीमा चौराहा आदि क्षेत्रों में फ्लैगमार्च किया. इस दौरान पुलिस टीम ने शहर भर में फ्लैगमार्च निकालकर आम जनता को कोविड के दौरान अनावश्यक रूप से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी.

रुद्रपुर/काशीपुर: जनपद में लगातार बढ़ते कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. आज जनपद में 643 संक्रमित मरीजो की पुष्टि हुई है. वहीं, 21 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. कोरोना के मामलों को देखते हुए लगातार एहतियाती कदम उठाये जा रहे हैं. स्वास्थ्य व्यवस्था को देखते हुए एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय में आगामी 15 मई से डीआरडीओ द्वारा मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण शुरू कराया जाएगा. इस संबंध में आज प्रशासनिक व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने निर्माण कार्यों का जायजा भी लिया.

Kashipur
एलडी भट्ट सरकारी अस्पताल पहुंचे अरविंद पांडे.

बढ़ रहा मौत का आंकड़ा

आज मौत के आकड़ों में सबसे अधिक 18 महिलाओं की मौत हुई है, जबकि 3 पुरुषों की मौत हुई है. आज सरकारी कोविड अस्पताल में 11 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. जबकि निजी अस्पतालों में मरने वालों का आंकड़ा 10 रहा. आज सबसे अधिक संक्रमित मरीज काशीपुर से सामने आए हैं. काशीपुर में 112 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके अलावा रुद्रपुर में 104, खटीमा 79, सितारगंज में 56, किच्छा में 44, गदरपुर में 55, बाजपुर में 56, जबकि जसपुर में 33 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. जनपद के विभिन्न सरकारी और निजी अस्पतालों में 900 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है. वर्तमान में होम आइसोलेशन में 4899 संक्रमित मरीजों को रखा गया है.

पढ़ें- कांग्रेस का गणेश जोशी पर आरोप, कहा- कोरोना काल में मंत्री सरकारी हेलीकॉप्टर से दौरा करने में व्यस्त

एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय में लगेगा ऑक्सीजन प्लांट

लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों को देखते हुए काशीपुर के एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय में 15 मई से डीआरडीओ द्वारा मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण शुरू कराया जाएगा. इस प्लांट से 500 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन का उत्पादन हो सकेगा. इस प्लांट के पूरा होने में अभी एक सप्ताह से ज्यादा समय लगेगा. राजकीय चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉ पीके सिन्हा ने बताया कि आज से डीआरडीओ ने प्लांट के लिए प्लेटफार्म तैयार किया है. वहीं बिजली विभाग की ओर से पावर प्लांट के लिए स्थलीय निरीक्षण किया गया है. ट्रांसफार्मर एवं लाइन बिछाने के लिए जगह देखी जा रही है.

Kashipur
पुलिस ने निकाला फ्लैगमार्च.

पढ़ें- खास मुलाकात: त्रिवेंद्र ने गणेश जोशी को बताया अनुभवहीन, कहा- उनकी टिप्पणी महत्वहीन

एलडी भट्ट सरकारी अस्पताल पहुंचे अरविंद पांडे

आज शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने भी एलडी भट्ट सरकारी अस्पताल पहुंचकर कोविड सेंटर का निरीक्षण किया. उन्होंने वॉर्ड में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों और समाजसेवियों का हौसला बढ़ाया. इस दौरान सभी से मिलजुल कर हिम्मत और साहस से काम करने को कहा. उन्होंने संयुक्त मजिस्ट्रेट गौरव सिंघल से तीमारदारों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ तख्त लगाने के निर्देश दिए.

पढ़ें- उत्तराखंड में पूर्व CM और वर्तमान मंत्री में घमासान, जानिए पूरा मामला

पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

काशीपुर में अपर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार और सीओ अक्षय प्रहलाद कोंडे और कोतवाली निरीक्षक संजय पाठक के संयुक्त नेतृत्व में यातायात पुलिस, सीपीयू व कोतवाली पुलिस तथा होमगार्डों के जवानों ने कोतवाली से शुरू होकर मेन बाजार, डॉक्टर लाइन, अल्लीखां, कटोराताल, विजय नगर नई बस्ती, स्टेडियम, गिरीताल, चीमा चौराहा आदि क्षेत्रों में फ्लैगमार्च किया. इस दौरान पुलिस टीम ने शहर भर में फ्लैगमार्च निकालकर आम जनता को कोविड के दौरान अनावश्यक रूप से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.