खटीमा: केंद्र सरकार की एडवाइजरी के बाद राज्य सरकार के निर्देश पर खटीमा में कोरोना मरीजों की रहने की व्यवस्था की गई है. वहीं, कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने की स्थिति से निपटने के लिए स्कूल और होटल के अधिग्रहण करने की तैयारी शुरू कर हो गई है.
देश में इस वक्त कोरोना संक्रमण को लेकर लॉकडाउन चल रहा है. देश भर में कोरोना संक्रमण के नए मामले रोज़ सामने आ रहे है. इन परिस्थितियों से निपटने के लिए उत्तराखंड सरकार ने भी युद्ध स्तर पर अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. इधर खटीमा में कोरोना संक्रमण की आशंका के मद्देनजर बाहरी लोगों को क्वारंटाइन करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने होटल और स्कूलों का निरीक्षण किया.
एसडीएम निर्मला बिष्ट ने बताया कि, शासन के निर्देश पर कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतू खटीमा क्षेत्र में क्वारंटाइन हेतू होटल व स्कूलों का निरीक्षण किया गया है. जल्द ही स्वास्थ्य विभाग से वार्ता कर नगर के होटल व स्कूलों को अधिग्रहण किये जाने की कार्रवाई की जाएगी. जहां कोरोना संक्रमण की आशंका पर बाहर से आने वाले लोगों को क्वारंटाइन किया जायेगा.