ETV Bharat / state

IMPACT: सीएम धामी के गृह जनपद में हो रहा था कोरोना टेस्टिंग में बड़ा खेल, जांच शुरू - रुद्रपुर न्यूज

एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. ईटीवी भारत ने एंटीजन टेस्ट के नाम पर अवैध वसूली को लेकर खबर प्रमुखता से प्रकाशित-प्रसारित की थी. जिसके बाद मामले का संज्ञान लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जांच के आदेश जारी किए हैं.

antigen test
antigen test
author img

By

Published : Jul 14, 2021, 12:55 PM IST

Updated : Jul 14, 2021, 2:50 PM IST

रुद्रपुर: ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है. ईटीवी भारत ने सीएम पुष्कर सिंह धामी के गृह जनपद में एंटीजन टेस्ट के नाम पर अवैध वसूली को लेकर खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी. जिसके बाद मामले का संज्ञान लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जांच के आदेश जारी किए. उन्होंने 4 सदस्यीय टीम का गठन किया है. साथ ही समिति को 15 जुलाई तक जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश जारी किए हैं.

मुख्यमंत्री के गृह जनपद में पुलभट्टा बॉर्डर पर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा एंटीजन टेस्ट के नाम पर अवैध वसूली करने का मामला सामने आ रहा था. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. खबर का संज्ञान लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डीएस पंचपाल ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. जांच एसीएमओ अविनाश खन्ना को सौंपी गई है, जिसके बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने इसके लिए 4 सदस्यीय टीम का गठन किया है.

वायरल ऑडियो.

अपने आदेश में उन्होंने कहा कि 13 जुलाई को सोशल मीडिया के माध्यम से संज्ञान में आया है कि पुलभट्टा बॉर्डर में तैनात स्वास्थ्यकर्मी/लैब टेक्निशियन द्वारा एंटीजन टेस्ट में अनियमितताएं बरती जा रही हैं. साथ ही बगैर टेस्ट के ही अन्य राज्यों से उत्तराखंड में प्रवेश करने वाले लोगों को बेवजह परेशान कर पुलभट्टा बॉर्डर में बिना टेस्ट के ही अवैध रूप से धनराशि लेकर प्रवेश कराया जा रहा है जोकि कोविड-19 गाइडलाइन का उल्लंघन है.

antigen test
अवैध एंटीजन टेस्ट मामले में जांच के आदेश.

पढ़ें: ऑपरेशन कोरोना: CM धामी के गृह जिले में एंटीजन टेस्ट के नाम पर उगाही

मामले में त्वरित कार्रवाई किए जाने के लिए एक जांच समिति का गठन किया जा रहा है, जिसमें डॉ. अविनाश खन्ना अपर मुख्य चिकित्साधिकारी/जिला सर्विलांस अधिकारी, शंकर गुप्ता प्रधान सहायक, मनोज आर्य आईडीएसपी, संजय पांडे जिला समन्वयक एनसीडी उधमसिंह नगर को नामित किया है. जांच समिति को 15 जुलाई की अपराह्न तक जांच रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं.

पूरा मामला: दरअसल, उधम सिंह नगर जिले के पुलभट्टा बॉर्डर पर कोविड-19 एंटीजन टेस्ट के नाम पर स्वास्थ्य कर्मी लोगों से अवैध पैसे वसूलने का मामला सामने आया है. मामले में स्वास्थ्य विभाग के चतुर्थ कर्मचारी और लैब टेक्नीशियन कृपेन्दर के बीच हुई बातचीत का एक कथित ऑडियो वायरल हुआ है, जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. जानकारी है कि पुलभुट्टा बॉर्डर पर एंटीजन टेस्ट के नाम स्वास्थ्य कर्मियों और पुलिस की मिलीभगत से आने वाले वाहनों से एंटीजन टेस्ट के नाम पर 25 हजार रुपये तक की वसूली की जा रही है. इस बात का खुलासा स्वास्थ्य विभाग के चतुर्थ वर्ग के कर्मचारी हरीश पांडे और लैब टेक्नीशियन कृपेन्दर के बीच हुई बातचीत में सामने आया है.

वायरल ऑडियो में हरीश पांडे लैब टैक्नीशियन को इस खेल के बारे में बता रहा है. यही नहीं, हरीश ने किच्छा सीएचसी अधीक्षक एचसी त्रिपाठी को भी शिकायत करने की बात कह रहा है. वायरल ऑडियो में हरीश पांडे लैब टैक्नीशियन कृपेन्दर से कह रहा है कि पुलभट्टा बॉडर पर तैनात स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा रात में एंटीजन टेस्ट के नाम पर एक वाहन से दो हजार रुपये लिए जा रहे हैं. साथ ही वह अपनी ड्यूटी बदलने की गुहार लगा रहा है.

रुद्रपुर: ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है. ईटीवी भारत ने सीएम पुष्कर सिंह धामी के गृह जनपद में एंटीजन टेस्ट के नाम पर अवैध वसूली को लेकर खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी. जिसके बाद मामले का संज्ञान लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जांच के आदेश जारी किए. उन्होंने 4 सदस्यीय टीम का गठन किया है. साथ ही समिति को 15 जुलाई तक जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश जारी किए हैं.

मुख्यमंत्री के गृह जनपद में पुलभट्टा बॉर्डर पर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा एंटीजन टेस्ट के नाम पर अवैध वसूली करने का मामला सामने आ रहा था. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. खबर का संज्ञान लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डीएस पंचपाल ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. जांच एसीएमओ अविनाश खन्ना को सौंपी गई है, जिसके बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने इसके लिए 4 सदस्यीय टीम का गठन किया है.

वायरल ऑडियो.

अपने आदेश में उन्होंने कहा कि 13 जुलाई को सोशल मीडिया के माध्यम से संज्ञान में आया है कि पुलभट्टा बॉर्डर में तैनात स्वास्थ्यकर्मी/लैब टेक्निशियन द्वारा एंटीजन टेस्ट में अनियमितताएं बरती जा रही हैं. साथ ही बगैर टेस्ट के ही अन्य राज्यों से उत्तराखंड में प्रवेश करने वाले लोगों को बेवजह परेशान कर पुलभट्टा बॉर्डर में बिना टेस्ट के ही अवैध रूप से धनराशि लेकर प्रवेश कराया जा रहा है जोकि कोविड-19 गाइडलाइन का उल्लंघन है.

antigen test
अवैध एंटीजन टेस्ट मामले में जांच के आदेश.

पढ़ें: ऑपरेशन कोरोना: CM धामी के गृह जिले में एंटीजन टेस्ट के नाम पर उगाही

मामले में त्वरित कार्रवाई किए जाने के लिए एक जांच समिति का गठन किया जा रहा है, जिसमें डॉ. अविनाश खन्ना अपर मुख्य चिकित्साधिकारी/जिला सर्विलांस अधिकारी, शंकर गुप्ता प्रधान सहायक, मनोज आर्य आईडीएसपी, संजय पांडे जिला समन्वयक एनसीडी उधमसिंह नगर को नामित किया है. जांच समिति को 15 जुलाई की अपराह्न तक जांच रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं.

पूरा मामला: दरअसल, उधम सिंह नगर जिले के पुलभट्टा बॉर्डर पर कोविड-19 एंटीजन टेस्ट के नाम पर स्वास्थ्य कर्मी लोगों से अवैध पैसे वसूलने का मामला सामने आया है. मामले में स्वास्थ्य विभाग के चतुर्थ कर्मचारी और लैब टेक्नीशियन कृपेन्दर के बीच हुई बातचीत का एक कथित ऑडियो वायरल हुआ है, जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. जानकारी है कि पुलभुट्टा बॉर्डर पर एंटीजन टेस्ट के नाम स्वास्थ्य कर्मियों और पुलिस की मिलीभगत से आने वाले वाहनों से एंटीजन टेस्ट के नाम पर 25 हजार रुपये तक की वसूली की जा रही है. इस बात का खुलासा स्वास्थ्य विभाग के चतुर्थ वर्ग के कर्मचारी हरीश पांडे और लैब टेक्नीशियन कृपेन्दर के बीच हुई बातचीत में सामने आया है.

वायरल ऑडियो में हरीश पांडे लैब टैक्नीशियन को इस खेल के बारे में बता रहा है. यही नहीं, हरीश ने किच्छा सीएचसी अधीक्षक एचसी त्रिपाठी को भी शिकायत करने की बात कह रहा है. वायरल ऑडियो में हरीश पांडे लैब टैक्नीशियन कृपेन्दर से कह रहा है कि पुलभट्टा बॉडर पर तैनात स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा रात में एंटीजन टेस्ट के नाम पर एक वाहन से दो हजार रुपये लिए जा रहे हैं. साथ ही वह अपनी ड्यूटी बदलने की गुहार लगा रहा है.

Last Updated : Jul 14, 2021, 2:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.