काशीपुरः बाजपुर रोड स्थित सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण के मामले में अतिक्रमणकारी नगर निगम के आदेश पर अपना पक्ष रखने पहुंचे. इस दौरान नगर निगम में 40 में से 7 अवैध अतिक्रमणकारियों ने नगर निगम में अपना पक्ष रखा. इन सभी का पक्ष सुनने के लिए नगर आयुक्त तथा सहायक नगर आयुक्त मौजूद रहे.
इस प्रकरण में काशीपुर नगर निगम के आयुक्त प्रकाश चंद्र ने कहा कि मामले में महेंद्र नाम के एक शख्स ने जनहित याचिका डाली थी. हाई कोर्ट में महेंद्र बनाम उत्तराखंड सरकार विचाराधीन है. जिस पर आदेशों के क्रम में हेमपुर इस्माइल के अतिक्रमणकारियों को अपना पक्ष रखने का एक अंतिम मौका दिया गया.
पढ़ेंः कॉर्बेट के ढेला रेंज में लंबे समय बाद दिखाई दिया भालू
उन्होंने कहा कि ये प्रकरण पिछले वर्ष दिसंबर माह से विचाराधीन है. लेकिन, कोरोना महामारी की वजह से लॉकडाउन के चलते प्रशासनिक प्रक्रिया बाधित रही थी. अब आगामी 2 जुलाई को उच्च न्यायालय में इस मामले में सुनवाई होनी है. जिसके तहत काशीपुर नगर निगम की ओर से सभी 40 अतिक्रमणकारियों को अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस जारी कर नगर निगम में बुलाया गया था. लेकिन इसमें सिर्फ 7 लोग ही अपना पक्ष रखने पहुंचे. प्रकाश चंद्र ने बताया कि सभी की दलीलों को सुनने के बाद जो भी निष्कर्ष निकलेगा, उसे हाई कोर्ट के सम्मुख पेश किया जाएगा.