ETV Bharat / state

मिट्टी के खनन को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े, फायरिंग में मुंशी को लगी गोली - मिट्टी के खनन को लेकर दो पक्षों में फायरिंग

उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में मिट्टी के खनन को लेकर दो पक्षों में फायरिंग हो गई. इस दौरान एक व्यक्ति को गोली भी लग गई थी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

फायरिंग के मुंशी को लगी गोली
फायरिंग के मुंशी को लगी गोली
author img

By

Published : May 10, 2022, 2:40 PM IST

काशीपुर: मिट्टी के खनन को लेकर दो पक्षों के बीच हुई कहासुनी मारपीट में बदल गई और इस दौरान एक पक्ष की तरफ से फायरिंग भी की गई है, जिससे एक व्यक्ति को गोली लग गई और वो गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपाचर देने के बाद उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. ये पूरा मामला उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर का है.

काशीपुर के कुंडा थाने में करनपुर निवासी अनूप सिंह पुत्र कुलवंत सिंह ने इस मामले पुलिस को तहरीर दी है. अनूप सिंह पुलिस का बताया कि केसरी गणेशपुर में उनके खेत है. सोमवार देर रात को उन्होंने अपने मुंशी जोगा सिंह पुत्र बलविंदर सिंह को खेत पर मिट्टी देखने भेजा था. आरोप है कि तभी वहां पर ग्राम करनपुर के पन्नू फार्म निवासी जगरूप सिंह पुत्र अमरजीत सिंह, सतनाम सिंह पुत्र अमरजीत सिंह और गुरप्रीत सिंह पुत्र सतनाम सिंह अपने तीन-चार अन्य साथियों के साथ पहुंच गए. उन सभी ने मुंशी जोगा सिंह के साथ गाली-गलौज की और कहने लगे कि ये मिट्टी उनकी है. अगर तूने और तेरे मालिक ने मिट्टी उठाने की कोशिश की तो तुम्हे जान से मार देंगे.
पढ़ें- रुड़की: ज्वालापुर तहसील के लेखपाल सड़क पर ले रहे थे रिश्वत, विजिलेंस टीम ने दबोचा

जोगा सिंह ने फोन पर इसकी जानकारी अनूप सिंह को दी. अनूप सिंह तभी मौके पर पहुंचा और उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने बात समझने के बजाय लाइसेंसी हथियार से उन पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. इस दौरान एक गोली जोगा सिंह को लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. अनूप सिंह ने भी किसी तरह छिपकर अपनी जान बचाई.

इस दौरान मौके पर घायल जोगा सिंह की पत्नी मन्नत कौर पहुंची गई थी. आरोपियों ने उसके साथ भी बदतमीजी की. गंभीर रूप से घायल जोगा सिंह को आनन फानन में सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. उसकी हालत चिंताजनक होने पर परिजनों ने उसे शहर के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया है, जहां अब उसकी हालत में सुधार है.

वहीं, पुलिस अधीक्षक चन्द्र मोहन सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गोलीकांड के एक आरोपी सतनाम सिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 315 बोर का असलाह, कार से एक 315 बोर का तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किये हैं.

काशीपुर: मिट्टी के खनन को लेकर दो पक्षों के बीच हुई कहासुनी मारपीट में बदल गई और इस दौरान एक पक्ष की तरफ से फायरिंग भी की गई है, जिससे एक व्यक्ति को गोली लग गई और वो गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपाचर देने के बाद उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. ये पूरा मामला उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर का है.

काशीपुर के कुंडा थाने में करनपुर निवासी अनूप सिंह पुत्र कुलवंत सिंह ने इस मामले पुलिस को तहरीर दी है. अनूप सिंह पुलिस का बताया कि केसरी गणेशपुर में उनके खेत है. सोमवार देर रात को उन्होंने अपने मुंशी जोगा सिंह पुत्र बलविंदर सिंह को खेत पर मिट्टी देखने भेजा था. आरोप है कि तभी वहां पर ग्राम करनपुर के पन्नू फार्म निवासी जगरूप सिंह पुत्र अमरजीत सिंह, सतनाम सिंह पुत्र अमरजीत सिंह और गुरप्रीत सिंह पुत्र सतनाम सिंह अपने तीन-चार अन्य साथियों के साथ पहुंच गए. उन सभी ने मुंशी जोगा सिंह के साथ गाली-गलौज की और कहने लगे कि ये मिट्टी उनकी है. अगर तूने और तेरे मालिक ने मिट्टी उठाने की कोशिश की तो तुम्हे जान से मार देंगे.
पढ़ें- रुड़की: ज्वालापुर तहसील के लेखपाल सड़क पर ले रहे थे रिश्वत, विजिलेंस टीम ने दबोचा

जोगा सिंह ने फोन पर इसकी जानकारी अनूप सिंह को दी. अनूप सिंह तभी मौके पर पहुंचा और उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने बात समझने के बजाय लाइसेंसी हथियार से उन पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. इस दौरान एक गोली जोगा सिंह को लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. अनूप सिंह ने भी किसी तरह छिपकर अपनी जान बचाई.

इस दौरान मौके पर घायल जोगा सिंह की पत्नी मन्नत कौर पहुंची गई थी. आरोपियों ने उसके साथ भी बदतमीजी की. गंभीर रूप से घायल जोगा सिंह को आनन फानन में सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. उसकी हालत चिंताजनक होने पर परिजनों ने उसे शहर के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया है, जहां अब उसकी हालत में सुधार है.

वहीं, पुलिस अधीक्षक चन्द्र मोहन सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गोलीकांड के एक आरोपी सतनाम सिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 315 बोर का असलाह, कार से एक 315 बोर का तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किये हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.