उधमसिंह नगर: जिले के दिनेशपुर के रहने वाले दो नाबालिग युवक बीते दो दिनों से लापता थे. जिसमें से एक को उत्तरप्रदेश पुलिस ने गाजियाबाद से बरामद कर लिया है. वहीं, पुलिस ने बताया कि दोनों नाबालिगों को दिल्ली बस अड्डे पर किसी ने जहर खिला दिया था. जिससे दोनों बेहोश हो गए. जिसके बाद एक नाबालिग को बेहोशी के हालत में गाजियाबाद के आर्यन स्कूल के पास से बरामद किया. लेकिन दूसरा युवक अभी भी लापता है.
पुलिस द्वारा बरामद किए गए युवक विराज ने कहा कि वे दोनों 15 जुलाई को दिनेशपुर से दिल्ली गए थे. जिसके बाद 16-17 जुलाई को ट्रेनिंग के बाद वापिस घर लौट रहे थे. इस दौरान दिल्ली बस अड्डे पर उन्हें दो लोग मिले. जोकि अपने आप को हल्द्वानी का रहने वाला बता रहे थे. जिसके बाद दोनों ने उन्हें बिस्कुट व कोल्ड्रिंक दिया. जिसे खाने बाद दोनों बेहोश हो गए. जहां से फिर उसे गाजियाबाद के आर्यन स्कूल के पास होश आया.
पढ़ें: पूर्व CM शीला दीक्षित के निधन पर उत्तराखंड कांग्रेस में शोक की लहर
वहीं, लापता युवक की मां का कहना है कि पुलिस मामले ने कार्रवाई की बात कही है. साथ ही कहा कि कुछ पता चलने पर बता दिया जाएगा. महिला कल्याण समिति की अध्यक्ष हीरा जंपनगी का कहना है कि दोनों ही बच्चे नाबालिग थे. ऐसे में जिस कंपनी ने उन्हें ट्रेनिंग के बहाने दिल्ली बुलााया उनपर कार्रवाई होनी चाहिए.