रुद्रपुर : ऊधमसिंह नगर जिले में भारत सरकार की वन नेशन वन राशन कार्ड योजना लागू कर दी गई है. अब जिले की सस्ता गल्ला की दुकानों पर उपभोक्ताओं को फिंगर लगा कर राशन दिया जाएगा. इसके साथ ही बाहरी राज्यों में निवास करने वाले उपभोक्ताओं को भी किसी भी सरकारी दुकान से फिंगर की मदद से राशन मिल सकेगा. जिले की 650 राशन की दुकानों में इसे लागू भी कर दिया है.
ये भी पढ़ें: युवती को शादी का झांसा देकर बनाता रहा शारीरिक संबंध, अब पुलिस कर रही तलाश
जिला खाद्य पूर्ति अधिकारी श्याम आर्या ने बताया कि जिले में वन नेशन वन राशन कार्ड लागू कर दिया है. जिले से बाहर के लोग भी अब राशन की दुकान से फिंगर की मदद से अपना राशन ले सकते हैं. जिले में कई बाहरी राज्यों के लोगों द्वारा फिंगर की मदद से अपना राशन लिया गया है. उन्होंने बताया कि जहां पर नेटवर्किंग की समस्या आ रही है वहां पर रिपोर्ट बना कर वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी.