ETV Bharat / state

SSP दलीप सिंह कुंवर ने किए ताबड़तोड़ ट्रांसफर, एक इंस्पेक्टर और 25 दारोगा इधर से उधर - पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने जिले में 25 दरोगाओं सहित एक निरीक्षक के तबादले किए हैं. जिसमे दो उप निरीक्षकों को थानाध्यक्ष की कमान सौंपी गई है. जबकि, निरीक्षक को पुलिस लाइन से कोतवाली की कमान मिली है.

ssp udham singh nagar
ssp udham singh nagar
author img

By

Published : Jan 6, 2021, 10:01 PM IST

रुद्रपुरः एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने एक बार फिर जिले में ताबड़तोड़ तबादले किए हैं. कई दारोगाओं को चौकी इंचार्ज के पद से हटाया गया है, जबकि कई दारोगाओं को चौकी और थानों की कमान सौंपी गई है.

जिले में एक निरीक्षक और 25 दारोगाओं को इधर से उधर किया गया है. निरीक्षक जगदीश देउपा को जसपुर कोतवाली की कमान मिली है. इसके साथ ही रम्पुरा चौकी इंचार्ज केजी मठपाल को ट्रांजिट कैंप थाने का थानाध्यक्ष बनाया गया है. खटीमा एसएसआई को थानाध्यक्ष केलाखेड़ा नियुक्त किया गया है.

1 - निरीक्षक जगदीश सिंह देउपा को पुलिस लाइन से जसपुर कोतवाली प्रभारी.
2 - उप निरीक्षक केजी मठपाल को चौकी इंचार्ज रम्पुरा से थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैम्प.
3 - उप निरीक्षक भुवन जोशी एसएसआई खटीमा से थानाध्यक्ष केलाखेड़ा.
4 - प्रकाश चंद्र थाना जसपुर से प्रभारी चौकी बननाखेड़ा.
5 - प्रदीप कुमार थाना रुद्रपुर से प्रभारी चौकी आदर्श कॉलोनी.
6 - दीपक कुमार कौशिक थाना नानकमत्ता से प्रभारी चौकी कुंडेश्वरी.
7 - ललित बिष्ट प्रभारी चौकी चकरपुर से प्रभारी चौकी सरकंडा.
8 - हरविंदर सिंह प्रभारी चौकी सरकड़ा से प्रभारी चौकी सकेनिया.
9 - अशोक कांडपाल थाना रुद्रपुर से प्रभारी चौकी शक्ति फार्म.
10 - लक्ष्मण सिंह थाना खटीमा से एसएसआई खटीमा.

पढ़ेंः छात्रवृत्ति घोटाला: UP के सहारनपुर स्थित यूनिवर्सिटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, दो गिरफ्तार

11 - अमित कुमार शर्मा थाना काशीपुर से प्रभारी चौकी पैंगा.
12 - प्रदीप शर्मा थाना ट्रांजिट कैंप से प्रभारी चौकी रामपुरा.
13 - कैलाश नगर कोटी प्रभारी चौकी कुंडेश्वरी से प्रभारी चौकी कोलकाता फार्म.
14 - भगवान गिरी थाना रुद्रपुर से थाना बाजपुर.
15 - चंदन सिंह प्रभारी चौकी शक्ति फार्म से प्रभारी चौकी सिडकुल पंतनगर.
16 - जय प्रकाश चंद्र प्रभारी चौकी आदर्श कॉलोनी से थाना रुद्रपुर.
17 - राजेंद्र पंत प्रभारी चौकी प्रतापपुर से थाना बाजपुर.
18 - चेतन रावत प्रभारी चौकी कोलकाता फार्म से पुलिस लाइन.
19 - प्रकाश सिंह बिष्ट प्रभारी चौकी सौकेनिया से पुलिस लाइन.
20 - धीरज वर्मा प्रभारी चौकी आवास विकास से प्रभारी चौकी चकरपुर.
21 - धीरेंद्र परिहार थाना सितारगंज से प्रभारी चौकी आवास विकास.
22 - अशोक सिंह फर्त्याल प्रभारी चौकी पैंगा से थाना काशीपुर.
23 - अनिल उपाध्याय पुलिस लाइन से पीआरओ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक.
24 - जितेंद्र सिंह थाना गदरपुर से प्रभारी चौकी प्रतापपुर.
25 - सुधाकर जोशी एस एस आई सितारगंज से एसएसआई रुद्रपुर.
26 - रमेश चंद्र तिवारी अ.पु.अ.रुद्रपुर से एसएसआई सितारगंज.

रुद्रपुरः एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने एक बार फिर जिले में ताबड़तोड़ तबादले किए हैं. कई दारोगाओं को चौकी इंचार्ज के पद से हटाया गया है, जबकि कई दारोगाओं को चौकी और थानों की कमान सौंपी गई है.

जिले में एक निरीक्षक और 25 दारोगाओं को इधर से उधर किया गया है. निरीक्षक जगदीश देउपा को जसपुर कोतवाली की कमान मिली है. इसके साथ ही रम्पुरा चौकी इंचार्ज केजी मठपाल को ट्रांजिट कैंप थाने का थानाध्यक्ष बनाया गया है. खटीमा एसएसआई को थानाध्यक्ष केलाखेड़ा नियुक्त किया गया है.

1 - निरीक्षक जगदीश सिंह देउपा को पुलिस लाइन से जसपुर कोतवाली प्रभारी.
2 - उप निरीक्षक केजी मठपाल को चौकी इंचार्ज रम्पुरा से थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैम्प.
3 - उप निरीक्षक भुवन जोशी एसएसआई खटीमा से थानाध्यक्ष केलाखेड़ा.
4 - प्रकाश चंद्र थाना जसपुर से प्रभारी चौकी बननाखेड़ा.
5 - प्रदीप कुमार थाना रुद्रपुर से प्रभारी चौकी आदर्श कॉलोनी.
6 - दीपक कुमार कौशिक थाना नानकमत्ता से प्रभारी चौकी कुंडेश्वरी.
7 - ललित बिष्ट प्रभारी चौकी चकरपुर से प्रभारी चौकी सरकंडा.
8 - हरविंदर सिंह प्रभारी चौकी सरकड़ा से प्रभारी चौकी सकेनिया.
9 - अशोक कांडपाल थाना रुद्रपुर से प्रभारी चौकी शक्ति फार्म.
10 - लक्ष्मण सिंह थाना खटीमा से एसएसआई खटीमा.

पढ़ेंः छात्रवृत्ति घोटाला: UP के सहारनपुर स्थित यूनिवर्सिटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, दो गिरफ्तार

11 - अमित कुमार शर्मा थाना काशीपुर से प्रभारी चौकी पैंगा.
12 - प्रदीप शर्मा थाना ट्रांजिट कैंप से प्रभारी चौकी रामपुरा.
13 - कैलाश नगर कोटी प्रभारी चौकी कुंडेश्वरी से प्रभारी चौकी कोलकाता फार्म.
14 - भगवान गिरी थाना रुद्रपुर से थाना बाजपुर.
15 - चंदन सिंह प्रभारी चौकी शक्ति फार्म से प्रभारी चौकी सिडकुल पंतनगर.
16 - जय प्रकाश चंद्र प्रभारी चौकी आदर्श कॉलोनी से थाना रुद्रपुर.
17 - राजेंद्र पंत प्रभारी चौकी प्रतापपुर से थाना बाजपुर.
18 - चेतन रावत प्रभारी चौकी कोलकाता फार्म से पुलिस लाइन.
19 - प्रकाश सिंह बिष्ट प्रभारी चौकी सौकेनिया से पुलिस लाइन.
20 - धीरज वर्मा प्रभारी चौकी आवास विकास से प्रभारी चौकी चकरपुर.
21 - धीरेंद्र परिहार थाना सितारगंज से प्रभारी चौकी आवास विकास.
22 - अशोक सिंह फर्त्याल प्रभारी चौकी पैंगा से थाना काशीपुर.
23 - अनिल उपाध्याय पुलिस लाइन से पीआरओ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक.
24 - जितेंद्र सिंह थाना गदरपुर से प्रभारी चौकी प्रतापपुर.
25 - सुधाकर जोशी एस एस आई सितारगंज से एसएसआई रुद्रपुर.
26 - रमेश चंद्र तिवारी अ.पु.अ.रुद्रपुर से एसएसआई सितारगंज.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.