ETV Bharat / state

युवक ने गैंग में शामिल होने का ऑफर ठुकराया, दंबगों ने कर दी फायरिंग

ऊधमसिंह नगर जिले के किच्छा क्षेत्र में मामूली विवाद को लेकर जमकर विवाद हुआ. कुछ दबंगों ने एक युवक को लाठी-डंडों से पीट-पीट कर घायल कर दिया. युवक ने हमलावरों पर फायर झोंकने का भी आरोप लगाया है.

थाने में तहरीर देने पहुंचा पीड़ित पक्ष.
author img

By

Published : Jun 17, 2019, 9:48 AM IST

किच्छा: उधम सिंह नगर जिले के किच्छा क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. जहां मामूली बात को लेकर महाराणा प्रताप चौक पर स्थित एक होटल में दबंगों ने एक युवक पर फायरिंग कर दी. गनीमत रही कि युवक वहां से भागने में कामयाब रहा. हालांकि इस दौरान आरोपियों ने युवक की जमकर पिटाई की.

किच्छा कोतवाली क्षेत्र के निवासी तोताराम ने कोतवाली पुलिस को मामले की तहरीर दी है. उन्होंने आरोप लगाया कि उनका पुत्र अनूप कुमार कश्यप देर रात 10.30 बजे टहलने गया था. जिसके बाद कुछ दबंगों ने उन्हें होटल में बुलाया. जहां विपिन, मन्नू और मनीष नाम के शख्स ने उसे धंधे में शामिल हो जाने के लिए कहा. अनूप के इंकार करने पर युवकों ने उस पर फायर कर दिया. दबंगों ने अनूप के साथ मारपीट की, जिसमें अनूप गंभीर रूप से घायल हो गया.

थाने में तहरीर देने पहुंचा पीड़ित पक्ष.

अनूप के पिता ने तहरीर में बताया कि आरोपी बदमाश प्रवृत्ति के हैं और आए दिन इलाके में इस तरह की घटना को अंजाम देते हैं. वहीं, हमलावर अनूप को जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए. जिसके बाद पीड़ित पक्ष आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा है. फिलहाल घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

एएसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि रविवार रात एक निजी होटल में एक गुट में खाने-पीने को लेकर विवाद हो गया. जिसमें एक फायर झोंकने की भी खबर है लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. उन्होंने बताया कि एक पक्ष की तरफ से तहरीर भी दी गई. तथ्यों के आधर पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

किच्छा: उधम सिंह नगर जिले के किच्छा क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. जहां मामूली बात को लेकर महाराणा प्रताप चौक पर स्थित एक होटल में दबंगों ने एक युवक पर फायरिंग कर दी. गनीमत रही कि युवक वहां से भागने में कामयाब रहा. हालांकि इस दौरान आरोपियों ने युवक की जमकर पिटाई की.

किच्छा कोतवाली क्षेत्र के निवासी तोताराम ने कोतवाली पुलिस को मामले की तहरीर दी है. उन्होंने आरोप लगाया कि उनका पुत्र अनूप कुमार कश्यप देर रात 10.30 बजे टहलने गया था. जिसके बाद कुछ दबंगों ने उन्हें होटल में बुलाया. जहां विपिन, मन्नू और मनीष नाम के शख्स ने उसे धंधे में शामिल हो जाने के लिए कहा. अनूप के इंकार करने पर युवकों ने उस पर फायर कर दिया. दबंगों ने अनूप के साथ मारपीट की, जिसमें अनूप गंभीर रूप से घायल हो गया.

थाने में तहरीर देने पहुंचा पीड़ित पक्ष.

अनूप के पिता ने तहरीर में बताया कि आरोपी बदमाश प्रवृत्ति के हैं और आए दिन इलाके में इस तरह की घटना को अंजाम देते हैं. वहीं, हमलावर अनूप को जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए. जिसके बाद पीड़ित पक्ष आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा है. फिलहाल घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

एएसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि रविवार रात एक निजी होटल में एक गुट में खाने-पीने को लेकर विवाद हो गया. जिसमें एक फायर झोंकने की भी खबर है लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. उन्होंने बताया कि एक पक्ष की तरफ से तहरीर भी दी गई. तथ्यों के आधर पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

Intro:लोकेशन: किच्छा।
एंकर :- उत्तराखण्ड के किच्छा में मामूली विवाद में कुछ दबंगों ने एक युवक को लाठी दण्डों से घायल कर दिया । आरोप है की हमलावरों ने युवक पर फायर भी झोंक दिया जिसके बाद युवक को घायलावस्था में अस्पताल भर्ती किया गया है । घायल के परिजनों ने पुलिस को तहरीर दे दी है ।



वीओ: किच्छा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नगर कॉलोनी निवासी तोताराम पुत्र गुलाबी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपते हुए कहा कि उनका पुत्र अनूप कुमार कश्यप रात्रि 10:30 बजे टहलने निकला था इसी दौरान महाराणा प्रताप चौक स्थित गुप्ता होटल के पास विपिन मन्नू मनीष आदि ने उससे कहा कि उनके साथ धंधे में शामिल हो जाएं जिस पर अनूप ने इंकार कर दिया। जिस पर मनु ने फायर किया जो मिस हो गया जिसके बाद अनूप जान बचाकर भागने लगा तो इन लोगों ने फिर तमंचा लोड करके फायर किया इस दौरान दबंगों ने अनु के साथ मारपीट कि जिसमें अनूप गंभीर रूप से घायल हो गया हमलावर जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। अनूप के पिता ने तहरीर में बताया कि आरोपी बदमाश प्रवृत्ति के हैं तथा आए दिन फायरिंग कर के क्षेत्र में अपना घर बनाना चाहते है ।अनुप के पिता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की।


कल रात्रि का मामला है जिसमें बताया जा रहा है किसी होटल मे एक गुट मे खाने पीने को लेकर विवाद हो गया था।सुनने मे आया है कि एक फायर भी हुआ है लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नही हो पाई है।एक पक्ष द्वारा तहरीर भी दी गई इसमे जो तथ्य मिलेगें उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
बाईट:देवेंद्र पींचा,एएसपी।




बाईट: मनप्रीत,अनुप का दोस्त ।Body:boConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.