ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

author img

By

Published : Nov 19, 2020, 6:15 PM IST

उत्तराखंड सरकार की महत्त्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना का लोगों को अधिक से अधिक लाभ मिले, इसके लिए जिला मुख्यालय रुद्रपुर में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया.

Mukhyamantri Solar Self Employment Scheme
एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

रुद्रपुर: उत्तराखंड अक्षय उर्जा विकास अभिकरण (उरेडा) द्वारा मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के क्रियान्वयन हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया. कार्याशाला में जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया. इस दौरान जिले के तमाम अधिकारी भी मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की महत्तवाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना का लोगों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके. इसके लिए योजना का व्यापक प्रचार प्रसार हो सके. इसको लेकर एक दिवशीय कार्यशाला का आयोजन विकास भवन में किया गया. जिला अधिकारी ने जिले के तमाम अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस योजना का व्यापक स्तर पर शोसल मीडिया, प्रिन्ट मीडिया, इलेक्ट्रोनिक मीडिया व अन्य माध्यमों से प्रचार-प्रसार किया जाए.

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आवेदनों पर सकारात्मक रूप से कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि बैंक व संबंधित विभाग के अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करें. ताकि अधिक से अधिक लोगों को योजना का लाभ मिल सके. वहीं, आवेदन के दौरान यदि कोई समस्या उत्पन्न होती है तो संबंधित अधिकारी आपस में वार्ता कर उसका समाधान जल्द करें.

उन्होंने कहा कि ऐसे लघु एवं सीमान्त कृषकों तथा राज्य के निवासियों को स्वरोजगार के अवसर प्रदान किये जाने तथा ऐसी भूमि जो कृषि योग्य नहीं है. उस पर सोलर पावर प्लांट की स्थापना कर उत्पादित विद्युत को यूपीसीएल को विक्रय करने से आय के साधन विकसित कराने हेतु प्रोत्साहित करना है. उन्होंने कार्यशाला में मौजूद लाभार्थियों से अपील की है कि अपने-अपने क्षेत्र में योजना के बारे में अन्य लोगों को भी बताएं. ताकि अन्य लोग भी इस योजना का लाभ ले सकें.

उप मुख्य परियोजना अधिकारी आरसी पांडे ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना संचालित की जा रही है. योजना के अन्तर्गत 25 किलो वाॅट क्षमता के ही सोलर पावर प्लांट अनुमन्य किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि योजना के अन्तर्गत सोलर पावर प्लांट की स्थापना के साथ-साथ उक्त भूमि पर मौन पालन तथा फल, सब्जी एवं जडी बूटी आदि का उत्पादन कर अतिरिक्त आय के साधन विकसित किये जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें : बीजेपी से निष्कासित नेता फिर चर्चा में, महिला से जुड़ा एक वीडियो वायरल

योजना में प्रदेश के राज्य/जिला सहकारी बैंकों द्वारा चयनित लाभार्थियों को अनुमन्यता के आधार पर आठ प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जायेगा. इस योजना में सयंत्र की कुल लागत का 70 प्रतिशत तक अंश लाभार्थी को ऋण के रूप में प्राप्त हो सकेगा. उन्होंने कहा कि 25 किलो वाॅट क्षमता के सोलर पावर प्लांट से वर्षभर में लगभग 38 हजार यूनिट विद्युत उत्पादन हो सकेगा. इस योजना हेतु उरेडा द्वारा MSME Online Portal पर आवेदन किए जा सकते हैं.

रुद्रपुर: उत्तराखंड अक्षय उर्जा विकास अभिकरण (उरेडा) द्वारा मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के क्रियान्वयन हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया. कार्याशाला में जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया. इस दौरान जिले के तमाम अधिकारी भी मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की महत्तवाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना का लोगों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके. इसके लिए योजना का व्यापक प्रचार प्रसार हो सके. इसको लेकर एक दिवशीय कार्यशाला का आयोजन विकास भवन में किया गया. जिला अधिकारी ने जिले के तमाम अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस योजना का व्यापक स्तर पर शोसल मीडिया, प्रिन्ट मीडिया, इलेक्ट्रोनिक मीडिया व अन्य माध्यमों से प्रचार-प्रसार किया जाए.

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आवेदनों पर सकारात्मक रूप से कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि बैंक व संबंधित विभाग के अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करें. ताकि अधिक से अधिक लोगों को योजना का लाभ मिल सके. वहीं, आवेदन के दौरान यदि कोई समस्या उत्पन्न होती है तो संबंधित अधिकारी आपस में वार्ता कर उसका समाधान जल्द करें.

उन्होंने कहा कि ऐसे लघु एवं सीमान्त कृषकों तथा राज्य के निवासियों को स्वरोजगार के अवसर प्रदान किये जाने तथा ऐसी भूमि जो कृषि योग्य नहीं है. उस पर सोलर पावर प्लांट की स्थापना कर उत्पादित विद्युत को यूपीसीएल को विक्रय करने से आय के साधन विकसित कराने हेतु प्रोत्साहित करना है. उन्होंने कार्यशाला में मौजूद लाभार्थियों से अपील की है कि अपने-अपने क्षेत्र में योजना के बारे में अन्य लोगों को भी बताएं. ताकि अन्य लोग भी इस योजना का लाभ ले सकें.

उप मुख्य परियोजना अधिकारी आरसी पांडे ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना संचालित की जा रही है. योजना के अन्तर्गत 25 किलो वाॅट क्षमता के ही सोलर पावर प्लांट अनुमन्य किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि योजना के अन्तर्गत सोलर पावर प्लांट की स्थापना के साथ-साथ उक्त भूमि पर मौन पालन तथा फल, सब्जी एवं जडी बूटी आदि का उत्पादन कर अतिरिक्त आय के साधन विकसित किये जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें : बीजेपी से निष्कासित नेता फिर चर्चा में, महिला से जुड़ा एक वीडियो वायरल

योजना में प्रदेश के राज्य/जिला सहकारी बैंकों द्वारा चयनित लाभार्थियों को अनुमन्यता के आधार पर आठ प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जायेगा. इस योजना में सयंत्र की कुल लागत का 70 प्रतिशत तक अंश लाभार्थी को ऋण के रूप में प्राप्त हो सकेगा. उन्होंने कहा कि 25 किलो वाॅट क्षमता के सोलर पावर प्लांट से वर्षभर में लगभग 38 हजार यूनिट विद्युत उत्पादन हो सकेगा. इस योजना हेतु उरेडा द्वारा MSME Online Portal पर आवेदन किए जा सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.