ETV Bharat / state

उत्तराखंड में शीतलहर का सितम, इस जिले में कल आंगनबाड़ी और पांचवीं कक्षा तक रहेगी छुट्टी

author img

By

Published : Dec 27, 2022, 7:21 PM IST

उधम सिंह नगर जिले में शीतलहर के मद्देनजर आंगनबाड़ी समेत 5वीं कक्षा तक के स्कूलों में कल यानी 28 दिसंबर को अवकाश घोषित किया गया है. अगर कोई संस्थान इस आदेश का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी अमल में लाई जा सकती है.

Cold wave in Uttarakhand
उत्तराखंड में शीतलहर का कहर

रुद्रपुरः उत्तराखंड में इनदिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पहाड़ी इलाकों में तापमान बहुत गिर चुका है. मैदानी इलाकों में शीतलहर के साथ कोहरे ने जीना मुश्किल कर दिया है. मौसम विभाग ने भी 27 से 31 दिसंबर तक शीतलहर के साथ कड़ाके की ठंड पड़ने की आशंका जताते हुए अलर्ट जारी किया है. जिसे देखते हुए उधम सिंह नगर जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने 28 दिसंबर को कक्षा एक से पांचवी कक्षा तक और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है. आदेश का उल्लंघन करने वाले संस्थान के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश भी जारी किए हैं.

दरअसल, 27 दिसंबर से 31 दिसंबर तक उत्तराखंड मौसम विभाग (Uttarakhand Meteorological Department) ने शीतलहर के अनुमान को देखते हुए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. लगातार तापमान में गिरावट आने से लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है. उधम सिंह नगर जिले में आज सुबह से चल रही शीतलहर के कारण ठंड में इजाफा (Cold wave in Uttarakhand) देखने को मिल रहा है.

इसके अलावा सुबह से ही ठंडी हवाओं के साथ कोहरे ने सफेद चादर ओढ़ी (Fog in Udham Singh Nagar) हुई है. लिहाजा, लगातार बढ़ रही ठंड को देखते हुए डीएम युगल किशोर पंत ने 28 दिसंबर को आंगनबाड़ी केंद्र, शासकीय, मान्यता प्राप्त अशासकीय विद्यालय और निजी विद्यालयों में एक से लेकर 5वीं कक्षा तक अवकाश घोषित (School Closed Due to Cold) किया है.

डीएम युगल किशोर पंत (Udham Singh Nagar DM Yugal Kishore Pant) ने बताया कि समस्त शैक्षणिक एवं मिनिस्ट्रियल कार्मिक विद्यालय समयानुसार अपने विद्यालय में बने रहेंगे. उपरोक्त आदेश से विचलन आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 (Disaster Management Act 2005) के सुसंगत प्रविधानों का उल्लंघन माना जाएगा. ऐसा करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में कोहरे के साथ कड़ाके की ठंड, दिन में जलानी पड़ रही गाड़ियों की हेडलाइट

रुद्रपुरः उत्तराखंड में इनदिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पहाड़ी इलाकों में तापमान बहुत गिर चुका है. मैदानी इलाकों में शीतलहर के साथ कोहरे ने जीना मुश्किल कर दिया है. मौसम विभाग ने भी 27 से 31 दिसंबर तक शीतलहर के साथ कड़ाके की ठंड पड़ने की आशंका जताते हुए अलर्ट जारी किया है. जिसे देखते हुए उधम सिंह नगर जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने 28 दिसंबर को कक्षा एक से पांचवी कक्षा तक और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है. आदेश का उल्लंघन करने वाले संस्थान के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश भी जारी किए हैं.

दरअसल, 27 दिसंबर से 31 दिसंबर तक उत्तराखंड मौसम विभाग (Uttarakhand Meteorological Department) ने शीतलहर के अनुमान को देखते हुए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. लगातार तापमान में गिरावट आने से लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है. उधम सिंह नगर जिले में आज सुबह से चल रही शीतलहर के कारण ठंड में इजाफा (Cold wave in Uttarakhand) देखने को मिल रहा है.

इसके अलावा सुबह से ही ठंडी हवाओं के साथ कोहरे ने सफेद चादर ओढ़ी (Fog in Udham Singh Nagar) हुई है. लिहाजा, लगातार बढ़ रही ठंड को देखते हुए डीएम युगल किशोर पंत ने 28 दिसंबर को आंगनबाड़ी केंद्र, शासकीय, मान्यता प्राप्त अशासकीय विद्यालय और निजी विद्यालयों में एक से लेकर 5वीं कक्षा तक अवकाश घोषित (School Closed Due to Cold) किया है.

डीएम युगल किशोर पंत (Udham Singh Nagar DM Yugal Kishore Pant) ने बताया कि समस्त शैक्षणिक एवं मिनिस्ट्रियल कार्मिक विद्यालय समयानुसार अपने विद्यालय में बने रहेंगे. उपरोक्त आदेश से विचलन आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 (Disaster Management Act 2005) के सुसंगत प्रविधानों का उल्लंघन माना जाएगा. ऐसा करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में कोहरे के साथ कड़ाके की ठंड, दिन में जलानी पड़ रही गाड़ियों की हेडलाइट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.