खटीमा: सितारगंज पुलिस ने चार दिन पहले बिजटी चौराहे से चोरी हुई मोटरसाइकिल चोरी के मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.
सितारगंज कोतवाली एसएसआई विनोद फर्त्याल ने बताया कि 4 दिन पहले सितारगंज वार्ड नंबर 7 निवासी आसिफ हुसैन ने मोटरसाइकिल चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी. आसिफ हुसैन ने तहरीर में बचाया था कि बिजटी चौराहे से उनकी मोटरसाइकिल चोरी हो गई है. पुलिस ने आसिफ हुसैन की तहरीर के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी.
पढ़ें- BJP नेता के घर फायरिंग मामला: 15 नामजद समेत अन्य के खिलाफ FIR दर्ज, धरकपड़ जारी
पुलिस ने आज चोरी की गई मोटरसाइकिल के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपी की पहचान बलविंदर सिंह उर्फ विंदर पुत्र रतन सिंह निवासी पहसैनी के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.