खटीमाः टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के लिए सीमांत क्षेत्र खटीमा में कोरोना वैक्सीनेशन बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार से ऑन स्पॉट वैक्सीनेशन अभियान चलाया जाएगा. इसके तहत स्वास्थ्य विभाग की टीमें ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर छोटे-छोटे समूह में वैक्सीनेशन का कार्य करेंगी. इससे ग्रामीण इलाकों में वैक्सीनेशन को बढ़ाने में सहायता मिलेगी.
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर पर रोक लगाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा देशभर में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत उधम सिंह नगर जनपद में बुधवार से ऑन स्पॉट वैक्सीनेशन अभियान चलाया जाएगा.
वहीं, नागरिक अस्पताल खटीमा के कोविड अधिकारी डॉ. वीपी सिंह ने बताया कि शासन द्वारा वैक्सीनेशन बढ़ाने के निर्देशों पर उधम सिंह नगर जिले सहित खटीमा इलाके में 23 जून से ऑन स्पॉट वैक्सीनेशन अभियान चलाया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः यूपी बॉर्डर पर कोरोना टेस्ट में इजाफा, रोजाना 500 यात्रियों की हो रही सैंपलिंग
इसके तहत स्वास्थ्य विभाग के सचल दल ग्रामीण इलाकों में पहुंच मौके पर ही आमजन का रजिस्ट्रेशन कर उन्हें कोविड टीकाकरण का कार्य करेंगे. ग्रामीण स्तर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह अभियान चलाया जाएगा, ताकि कोविड वैक्सीनेशन को बढ़ाया जा सके.