रुद्रपुर: पुलिस ने पार्षद हत्याकांड में फरार चल रहे मास्टरमाइंड के घर खेड़ा में कुर्की का नोटिस चस्पा किया. फरार आरोपी पर 12 अक्टूबर को रूद्रपुर नगर निगम के पार्षद प्रकाश धामी की हत्या करने का आरोप है. इसके साथ ही आरोपी के खिलाफ क्षेत्र में मुनादी भी कराई गई. पार्षद हत्या कांड में अभी भी चार आरोपी फरार चल रहे हैं, जिनकी तलाश लगातार जारी है.
बता दें कि, मंगलवार को कोतवाल एनएन पंत दल बल के साथ बगवाड़ा अन्नू गंगवार के घर पहुंचे. जहां पर कोतवाली पुलिस द्वारा उसके घर के आसपास मुनादी कराई गई. जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपी अन्नू गंगवार के घर में नोटिस चस्पा किया. आरोपी ने 12 अक्टूबर को पार्षद प्रकाश धामी को घर से बुलाकर ताबड़तोड़ गोली मार कर उनकी हत्या कर दी थी. जिसके बाद हत्या का सीसीटीवी वीडियो सामने आया था.
पढ़ें- को-ऑपरेटिव बैंक में गबन का मामला, HC ने गृह सचिव और काशीपुर कोतवाल से मांगी रिपोर्ट
इससे पहले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने यूपी के एक शूटर को गिरफ्तार किया था. पूछताछ में आरोपी शूटर ने राजेश गंगवार उसके भाई अन्नू गंगवार, दिनेश शर्मा को पार्षद की हत्या मामले में आरोपी बताया था. उसका कहना था कि उन्होंने उसे चार लाख रुपये सूपारी दी थी. जिसके बाद पुलिस टीम ने पार्षद हत्या कांड के मुख्य आरोपी राजेश गंगवार सहित एक अन्य शूटर को गिरफ्तार किया था.