ETV Bharat / state

खेल मंत्री अरविंद पांडे समेत तीन विधायकों के खिलाफ गैर जमानती वारंट

एक सात साल पुराने मामले में तारीखों पर ना पहुंचने पर काशीपुर कोर्ट ने बीजेपी नेताओं के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है. इनमें खेल मंत्री अरविंद पांडेय, काशीपुर विधायक हरभजन सिंह चीमा, रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल, जसपुर विधायक आदेश चौहान समेत 24 नेताओं के नाम शामिल हैं.

जारी हुआ गैर जामानती वारंट
author img

By

Published : Sep 2, 2019, 5:44 PM IST

Updated : Sep 2, 2019, 8:36 PM IST

काशीपुर: जसपुर में हाईवे जाम करने के सात साल पुराने मामले में काशीपुर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए मंत्री अरविन्द पांडेय और तीन विधायकों समेत 24 लोगों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए हैं. पुलिस ने इनमें से दो लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया है. कोर्ट की तारीखों पर ना पहुंचने पर कोर्ट ने यह वारंट जारी किया है.

जारी हुआ गैर जामानती वारंट

बता दें कि साल 2012 में समुदाय विशेष का एक युवक दूसरे समुदाय की युवती को लेकर फरार हो गया था. जिसके बाद युवती की बरामदगी को लेकर की संगठनों द्वारा प्रदर्शन किया गया था. इस दौरान बीजेपी के कई विधायकों और नेताओं ने प्रदर्शन करते हुए कई घंटों तक हाइवे को बंद कर दिया था.

पढे़ं- पीडब्ल्यूडी के AE और ठेकेदार आमने-सामने, एक-दूसरे पर लगाए गंभीर आरोप

इसके बाद हाईवे खुलवाने के लिए तत्कालीन एएसपी जगतराम जोशी ने लाठीचार्ज कर भीड़ को हाइवे से हटवाया. साथ ही हाइवे पर जाम लगाने वालों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करवाया गया.

अपर पुलिस अधीक्षक डॉ जगदीश चंद्र ने बताया कि हाइवे जाम का मामला काशीपुर के अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में विचाराधीन है. तारीखों पर ना पहुंचने के कारण कोर्ट ने सभी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए है. उन्होंने बताया कि मुकदमें में नामजद हरप्रीत सिंह हैप्पी और अशोक कुमार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है. साथ ही वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है.

गैर जमानती वारंट में इन बड़े नेताओं का है नाम
कैबिनेट मंत्री अरविन्द पांडेय
काशीपुर विधायक हरभजन सिंह चीमा (बीजेपी)
रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल
जसपुर विधायक आदेश चौहान (कांग्रेस)
पूर्व सांसद बलराज पासी

काशीपुर: जसपुर में हाईवे जाम करने के सात साल पुराने मामले में काशीपुर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए मंत्री अरविन्द पांडेय और तीन विधायकों समेत 24 लोगों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए हैं. पुलिस ने इनमें से दो लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया है. कोर्ट की तारीखों पर ना पहुंचने पर कोर्ट ने यह वारंट जारी किया है.

जारी हुआ गैर जामानती वारंट

बता दें कि साल 2012 में समुदाय विशेष का एक युवक दूसरे समुदाय की युवती को लेकर फरार हो गया था. जिसके बाद युवती की बरामदगी को लेकर की संगठनों द्वारा प्रदर्शन किया गया था. इस दौरान बीजेपी के कई विधायकों और नेताओं ने प्रदर्शन करते हुए कई घंटों तक हाइवे को बंद कर दिया था.

पढे़ं- पीडब्ल्यूडी के AE और ठेकेदार आमने-सामने, एक-दूसरे पर लगाए गंभीर आरोप

इसके बाद हाईवे खुलवाने के लिए तत्कालीन एएसपी जगतराम जोशी ने लाठीचार्ज कर भीड़ को हाइवे से हटवाया. साथ ही हाइवे पर जाम लगाने वालों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करवाया गया.

अपर पुलिस अधीक्षक डॉ जगदीश चंद्र ने बताया कि हाइवे जाम का मामला काशीपुर के अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में विचाराधीन है. तारीखों पर ना पहुंचने के कारण कोर्ट ने सभी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए है. उन्होंने बताया कि मुकदमें में नामजद हरप्रीत सिंह हैप्पी और अशोक कुमार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है. साथ ही वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है.

गैर जमानती वारंट में इन बड़े नेताओं का है नाम
कैबिनेट मंत्री अरविन्द पांडेय
काशीपुर विधायक हरभजन सिंह चीमा (बीजेपी)
रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल
जसपुर विधायक आदेश चौहान (कांग्रेस)
पूर्व सांसद बलराज पासी

Intro:

Summary- जसपुर में हाइवे जाम करने के मामले में काशीपुर कोर्ट के द्वारा कैबिनेट मंत्री समेत अरविन्द पांडेय व तीन विधायकों समेत 24 लोगों के गैर जमानतीय वारंट जारी किए है। इन सभी लोगों ने युवती की बरामदगी को लेकर हाइवे को जाम किया था। कोर्ट की तारीखों पर न पहुंचने पर कोर्ट ने वारंट जारी किए है। पुलिस ने इनमे से दो लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है। शेष लोगों की गिरफ्तारी को पुलिस दबिश दे रही है।

एंकर - जसपुर में हाइवे जाम करने के सात साल पुराने मामले में काशीपुर कोर्ट ने केबिनेट मंत्री अरविन्द पांडेय व तीन विधायकों समेत 24 लोगों के गैर जमानतीय वारंट जारी किए है। इन सभी लोगों ने युवती की बरामदगी को लेकर हाइवे को जाम किया था। कोर्ट की तारीखों पर न पहुंचने पर कोर्ट ने वारंट जारी किए है। पुलिस ने इनमे से दो लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है। शेष लोगों की गिरफ्तारी को पुलिस दबिश दे रही है।

Body:बी ओ - बता दें कि वर्ष 2012 में समुदाय विशेष का एक युवक दूसरे समुदाय की युवती को लेकर फरार हो गया था। युवती की बरामदगी को लेकर तमाम संगठनों ने प्रदर्शन किया था। इस दौरान तत्कालीन भाजपा नेता व वर्तमान में जसपुर से कांग्रेस विधायक आदेश चौहान, रूद्रपुर के भाजपा विधायक राजकुमार ठुृकराल, विधायक अरविंद पांडे, काशीपुर के भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा समेत कई लोगों ने प्रदर्शन कर सुभाष चौक के करीब हाइवे को कई घंटों के लिए जाम कर दिया था। तत्कालीन एएसपी जगतराम जोशी ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर बितर किया था। साथ ही पुलिस ने हाइवे जाम करने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ जगदीश चंद्र ने बताया कि हाइवे जाम का मामला काशीपुर के अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में विचाराधीन है। तथा उक्त लोगों के तारीखों पर न पहुंचने के कारण कोर्ट ने सभी के गैर जमानती वारंट जारी किए है। बताया कि मुकदमे में नामजद हरप्रीत सिंह हैप्पी एवं अशोक कुमार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है। वारंटियों की गिरफ्तारी को टीमों का गठन कर दिया है।

बाईट - डॉ जगदीश चंद्र ( अपर पुलिस अधीक्षक )

बाईट - अरविन्द पांडेय ( केबिनेट मंत्री )

बाईट - आदेश चौहान ( कांग्रेस विधायक जसपुर )

इनके जारी हुए है गैर जमानतीय वारंट

केबिनेट मंत्री अरविन्द पांडेय , भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा, कांग्रेस विधायक आदेश चौहान, भाजपा विधायक राजकुमार ठुकराल समेत पूर्व सांसद बलराज पासी, सीमा चौहान, हैप्पी, नरेंद्र मानस, रंजीत सिंह, जितेंद्र चौधरी, शीतल जोशी, अजय अग्रवाल, त्रिलोचल सिंह, रमेश कुमार, सुखवीर सिंह, महाराज सिंह, सनी,परविंद्रर सिंह,सुखवीर सिंह, राजीव कुमार, खिलेंद्र चौधरी आदि के वारंट जारी हुए है।Conclusion:
Last Updated : Sep 2, 2019, 8:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.