ETV Bharat / state

उधमसिंह नगर जनपद में 4 नामांकन रद्द, अब 85 प्रत्याशी मैदान में - Nomination of dummy candidate Navreet Kaur canceled

उधमसिंह नगर जनपद की नौ विधानसभा सीटों पर 89 दावेदारों ने नामांकन कराया था. नामांकन पत्रों के सत्यापन के दौरान 4 लोगों के नामांकन रद्द कर दिए गए. अब जनपद की 9 विधानसभा सीटों पर कुल 85 प्रत्याशी मैदान में हैं.

uttarakhand assembly election 2022
रुद्रपुर
author img

By

Published : Jan 30, 2022, 9:39 AM IST

रुद्रपुर: विधानसभा चुनाव में उधमसिंह नगर जनपद की 9 विधानसभाओं के लिए 89 दावेदारों ने अपना नामांकन कराया था. शनिवार को प्रपत्र के सत्यापन के दौरान 4 लोगों के नामांकन रद्द कर दिए गए. अब 9 विधानसभाओं के लिये 85 प्रत्याशियों के दस्तावेज सही पाए गए हैं, यानी उधमसिंह नगर जनपद में 85 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.

इन प्रत्याशियों के नामांकन रद्द: जसपुर के मोहम्मद इब्राहिम का नामांकन जमानत राशि जमा न करने के कारण खारिज कर दिया गया. इसके अलावा गदरपुर के डमी कैंडीडेट रवि अरोरा ने जमानत राशि नहीं जमा की, जिसके चलते नामांकन निरस्त करने की कार्रवाई की गई. वहीं, रुद्रपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी संजय साहनी ने नियम के अनुसार 10 की जगह सात प्रस्तावक ही लाए, जिसके चलते उनका भी नामांकन खारिज कर दिया गया. सितारगंज विधानसभा सीट के डमी कैंडिडेट नवरीत कौर के प्रस्तावक कम होने से नामांकन निरस्त कर दिया गया.

पढ़ें- पलटन बाजार में सीएम धामी का चुनावी कैंपेन, खजान दास के लिए किया जनसंपर्क

उधमसिंह नगर जनपद नामांकन

विधानसभाकुल नामांकननामांकन निरस्त
रुद्रपुर 12संजय साहनी, निर्दलीय
जसपुर 12मोहम्मद इब्राहिम, निर्दलीय
काशीपुर 11कोई नहीं
खटीमा10कोई नहीं
बाजपुर 06कोई नहीं
सितारगंज 09नवरीत कौर, डमी प्रत्याशी
नानकमत्ता 09कोई नहीं
किच्छा 14कोई नहीं
गदरपुर 06रवि कुमार, डमी प्रत्याशी

रुद्रपुर: विधानसभा चुनाव में उधमसिंह नगर जनपद की 9 विधानसभाओं के लिए 89 दावेदारों ने अपना नामांकन कराया था. शनिवार को प्रपत्र के सत्यापन के दौरान 4 लोगों के नामांकन रद्द कर दिए गए. अब 9 विधानसभाओं के लिये 85 प्रत्याशियों के दस्तावेज सही पाए गए हैं, यानी उधमसिंह नगर जनपद में 85 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.

इन प्रत्याशियों के नामांकन रद्द: जसपुर के मोहम्मद इब्राहिम का नामांकन जमानत राशि जमा न करने के कारण खारिज कर दिया गया. इसके अलावा गदरपुर के डमी कैंडीडेट रवि अरोरा ने जमानत राशि नहीं जमा की, जिसके चलते नामांकन निरस्त करने की कार्रवाई की गई. वहीं, रुद्रपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी संजय साहनी ने नियम के अनुसार 10 की जगह सात प्रस्तावक ही लाए, जिसके चलते उनका भी नामांकन खारिज कर दिया गया. सितारगंज विधानसभा सीट के डमी कैंडिडेट नवरीत कौर के प्रस्तावक कम होने से नामांकन निरस्त कर दिया गया.

पढ़ें- पलटन बाजार में सीएम धामी का चुनावी कैंपेन, खजान दास के लिए किया जनसंपर्क

उधमसिंह नगर जनपद नामांकन

विधानसभाकुल नामांकननामांकन निरस्त
रुद्रपुर 12संजय साहनी, निर्दलीय
जसपुर 12मोहम्मद इब्राहिम, निर्दलीय
काशीपुर 11कोई नहीं
खटीमा10कोई नहीं
बाजपुर 06कोई नहीं
सितारगंज 09नवरीत कौर, डमी प्रत्याशी
नानकमत्ता 09कोई नहीं
किच्छा 14कोई नहीं
गदरपुर 06रवि कुमार, डमी प्रत्याशी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.