काशीपुर: एनडीए घटक दल निषाद पार्टी के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष गिरीश चैतन्य यादव काशीपुर पहुंचे. इस दौरान काशीपुर मीडिया सेंटर में उन्होंने प्रेस वार्ता की. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी आने वाले विधानसभा चुनाव में 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
निषाद पार्टी के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष गिरीश चैतन्य यादव ने कहा कि उनकी पार्टी की 15 सितंबर से एक महीने के लिए डॉ. संजय कुमार संदेश यात्रा चल रही है. यह यात्रा समाप्त होने के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तराखंड का दौरा करेंगे. इस दौरान गिरीश चैतन्य ने बीजेपी पर आरक्षण को लेकर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हमारे नेताओं के साथ में आरक्षण का वादा किया था, जो पूरा नहीं किया है. निषाद पार्टी का झंडा और डंडा पूरी तरह तैयार है.
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश में 160 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार है. बीजेपी ने अगर सरकार में रहते हुए आरक्षण का मुद्दा हल नहीं किया तो आगामी विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में बीजेपी पिछले साढ़े 4 सालों में पूरी तरह से फेल साबित हुई है.
पढ़ें- हरीश रावत ने केजरीवाल की 'गारंटी' पर उठाए सवाल, AAP ने दी खुली बहस की चुनौती
गिरीश चैतन्य यादव ने बीजेपी की राज्य और केंद्र सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए हमला बोला है. उन्होंने कहा कि देवभूमि में बीजेपी राज में हत्या, लूट और डकैती जैसे गंभीर अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. उन्होंने भाजपा सरकार को चेताया कि प्रदेश सरकार ने निषाद समुदाय के लिए जल्द आरक्षण लागू नहीं किया, तो इसका खामियाजा बीजेपी को 2022 के विधानसभा चुनाव में उठाना पड़ेगा.