खटीमा: देश में लगे 21 दिन के लॉकडाउन के चलते पूरे देश में मजदूरों अपने कार्य क्षेत्र को छोड़कर अपने अपने घरों को पैदल जाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. उधम सिंह नगर जनपद के खटीमा में भी पहाड़ी जिलों चंपावत, पिथौरागढ़ से सैकड़ों की संख्या में मजदूर और उनके परिवार पैदल ही यूपी के विभिन्न जिलों में जा रहे हैं.
बता दें कि मजदूरों के पैदल ही अपने घरों को जाते समय खटीमा के विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने मजदूरों और उनके परिवार वालो को भोजन कराया. लेकिन उनकी स्वास्थ्य चेकअप की कोई भी व्यवस्था नहीं थी, जिस पर आज खटीमा के क्षेत्रीय विधायक पुष्कर सिंह धामी के अनुरोध करने पर लायंस क्लब ने अपने डॉक्टरों की एक टीम खटीमा के मुख्य चौराहे पर लगाई है. जो पहाड़ों से पैदल आ रहे मजदूरों और उनके परिवारों का स्वास्थ्य चैक कर रही हैं. साथ ही पैदल चलने के कारण पैर में चोट या किसी भी प्रकार की बीमारी का इलाज कर दवाई भी दी जा रही है.
पढ़े- LOCK DOWN: हरिद्वार में सड़कों पर पसरा सन्नाटा, समाजसेवियों ने मदद को बढ़ाये हाथ
खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि खटीमा स्वास्थ्य विभाग के पास डॉक्टरों की कमी के चलते पहाड़ों से पैदल चल कर आ रहे मजदूरों का चेकअप करने के लिए स्टाफ नहीं है जिस पर उन्होंने लायंस क्लब से अनुरोध करने पर लायंस क्लब ने अपने डॉक्टरों की एक टीम मुक्त चौराहे पर भेज दी है जो पहाड़ से पैदल आने वाले मजदूरों और उनके परिवारों का मेडिकल चेकअप पर दवाइयां दे रही हैं.