काशीपुरः आज उत्तराखंड आवास विकास सलाहकार परिषद के उपाध्यक्ष तरुण बंसल देहरादून से उधम सिंह नगर पहुंचे. सबसे पहले जसपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. यहां कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद वे काशीपुर पहुंचे. यहां भी उनका स्वागत किया गया. इस मौके पर उन्होंने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का आभार जताया.
दर्जा राज्यमंत्री तरुण बंसल मुरादाबाद रोड स्थित मंडी समिति के गेस्ट हाउस पहुंचे. यहां भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर तरुण बंसल ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
पढ़ेंः ग्रामीणों ने किया झिरना व ढेला रेंज का रास्ता बंद, पुलिस से हुई नोकझोंक
वहीं, जसपुर के पूर्व विधायक डॉ. शैलेंद्र सिंह ने उनके सम्मुख जसपुर आवास विकास में पर्यावरण को लेकर मुख्य समस्याएं बताई. जिसे बंसल ने शीघ्र निस्तारण करने का आश्वासन दिया.