ETV Bharat / state

भतीजे ने चाचा के सिर में मारी रॉड, इलाज के दौरान मौत, आरोपी फरार - Uncle attacked in Kichha

किच्छा कोतवाली क्षेत्र में एक भतीजे ने छोटे से विवाद में चाचा के सिर में रॉड से हमला कर दिया. घायल शख्स की इलाज के दौरान मौत हो गई है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.

Kichha
किच्छा
author img

By

Published : Jun 16, 2022, 10:28 PM IST

रुद्रपुर: आम की गुठली को फेंकने को लेकर हुए विवाद में किच्छा कोतवाली क्षेत्र में एक भतीजे ने अपने चाचा के सिर में रॉड से हमला कर दिया, जिसमें चाचा के सर में गंभीर चोट आ गई. आनन-फानन में परिजनों घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. अब सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

पुलिस के मुताबिक, किच्छा वार्ड नंबर-8 निवासी नन्हे बाबू टेंपो चलता था. आज सुबह टेंपो के पास भतीजा अनस आम की गुठलियां फेंक रहा था. इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बड़ा की भतीजे से चाचा के सिर पर डंडे से हमला कर दिया, जिसमें नन्हें बाबू गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजन घायल को अस्पताल लेकर पहुंचे और इलाज शुरू कर दिया.

प्राथमिक उपचार के बाद परिजन नन्हें घर ले आए शाम को उसकी अचानक तबीयत बिगड़ने लगी, तो परिजन फिर से उसे अस्पताल ले आए. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पढ़ें- रुड़की: महिला हेल्पलाइन में काउंसलिंग के बाद लौट रहे परिवार पर हमला, कई घायल

किच्छा कोतवाली सीओ ओमप्रकाश ने बताया कि मामूली विवाद के चलते भतीजे ने चाचा के सिर पर रॉड से हमला कर दिया था, जिसमें उनकी मौत हुई है. मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है.

रुद्रपुर: आम की गुठली को फेंकने को लेकर हुए विवाद में किच्छा कोतवाली क्षेत्र में एक भतीजे ने अपने चाचा के सिर में रॉड से हमला कर दिया, जिसमें चाचा के सर में गंभीर चोट आ गई. आनन-फानन में परिजनों घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. अब सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

पुलिस के मुताबिक, किच्छा वार्ड नंबर-8 निवासी नन्हे बाबू टेंपो चलता था. आज सुबह टेंपो के पास भतीजा अनस आम की गुठलियां फेंक रहा था. इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बड़ा की भतीजे से चाचा के सिर पर डंडे से हमला कर दिया, जिसमें नन्हें बाबू गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजन घायल को अस्पताल लेकर पहुंचे और इलाज शुरू कर दिया.

प्राथमिक उपचार के बाद परिजन नन्हें घर ले आए शाम को उसकी अचानक तबीयत बिगड़ने लगी, तो परिजन फिर से उसे अस्पताल ले आए. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पढ़ें- रुड़की: महिला हेल्पलाइन में काउंसलिंग के बाद लौट रहे परिवार पर हमला, कई घायल

किच्छा कोतवाली सीओ ओमप्रकाश ने बताया कि मामूली विवाद के चलते भतीजे ने चाचा के सिर पर रॉड से हमला कर दिया था, जिसमें उनकी मौत हुई है. मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.