रुद्रपुरः एनएच-74 के लालपुर स्थित टोल प्लाजा के सभी गेटों को खोलने के मामले पर विधायक राजकुमार ठुकराल के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने एनसीआर (नॉन कॉग्निजेबल रिपोर्ट) दर्ज किया है. मामले पर एनएच-74 की कार्यदायी संस्था गल्फार ने किच्छा कोतवाली में तहरीर देते हुए विधायक और उनके समर्थकों पर तोड़ फोड़ का आरोप लगाया है. उधर, मामले पर विधायक ठुकराल ने कहा कि जनता के हित के लिए कोई भी मुकदमा दर्ज होगा, उसकी उन्हें कोई परवाह नहीं है.
गौर हो कि रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल शनिवार को अपने समर्थकों के साथ एनएच-74 के लालपुर स्थित टोल प्लाजा पर पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने एनएचआई और गल्फार कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए टोल के सभी गेटों को खोल दिया था और वसूली को पूरी तरह बंद करवा दिया. जिसके बाद अधिकारियों के समक्ष लिखित रूप से आश्वासन दिया कि एनएच का काम शुरू होने के बाद ही टोल वसूला जाएगा. वहीं एनएच-74 को बना रही कार्यदायी संस्था गल्फार के प्रबंधक ने किच्छा कोतवाली में विधायक राजकुमार ठुकराल और उनके समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए प्रार्थनापत्र दिया.
ये भी पढे़ंः साली से जीजा को दिल लगाना था मंजूर पर शादी नहीं, बनाया दबाव तो दे दी खौफनाक मौत
पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया गया है कि विधायक राजकुमार ठुकराल अपने समर्थकों संग टोल प्लाजा पहुंचे और जबरन टोल को बंद करवा दिया. इतना ही नहीं उनके समर्थकों ने टोल प्लाजा में जमकर तोड़ फोड़ भी की गई. जिससे कंपनी को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. हालांकि कोतवाली पुलिस ने मामले पर एनसीआर दर्ज कर ली है.
विधायक राजकुमार ठुकराल ने Etv Bharat को बताया कि अधूरे पड़े एनएच पर आए दिन लोगों की मौतें हो रही हैं. मामले को लेकर वो कई बार अधिकारियों, मुख्यमंत्री और सांसद से भी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन सड़क का काम जस का तस बना हुआ है. ऐसे में उन्हें मजबूरन जनता के लिए ये कदम उठाना पड़ा. जनता के हित के लिए कोई भी मुकदमा दर्ज होगा उसकी उन्हें कोई परवाह नहीं है. वहीं, आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि कार्यदायी संस्था ने जो भी आरोप लगाए हैं, वो सब झूठे हैं. उनके द्वारा एक भी उपकरणों को तोड़ा गया होगा तो वो संन्यास लेने को तैयार हैं.