खटीमा: जनपद उधम सिंह नगर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नानकमत्ता पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने क्षेत्र के खाकरा पुल के पास से स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में चरस बरामद कर एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा केस दर्ज कर लिया है.
बता दें कि लंबे समय से नानमत्ता थाना क्षेत्र में स्मैक का कारोबार काफी फल फूल रहा था. इसके बढ़ते कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए नानकमत्ता पुलिस द्वारा लगातार नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आज नानकमत्ता पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.
ये भी पढ़ें : फिट इंडिया-हिट इंडिया और हिटो पहाड़ का संदेश लेकर असम से साइकिलिंग कर रुद्रपुर पहुंचा जवान
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने खाकरा पुल पर कर्म सिंह पुत्र लखबीर सिंह निवासी पचपेड़ा को पकड़ा. तलाशी लेने पर पुलिस को 3.54 ग्राम अवैध स्मैक व 125 एबिल के इंजेक्शन बरामद हुए हैं. आरोपी कर्म सिंह पर एनडीपीएस (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक पदार्थ अधिनियम) की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है.
थानाध्यक्ष नानकमत्ता कमलेश भट्ट ने कहा कि नशे के खिलाफ नानकमत्ता पुलिस का यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा.