खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद के नानकमत्ता थाना क्षेत्र में सात साल की मासूम के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी रिश्ते में नाबालिग का चचेरा भाई लगता है.
पीड़िता के पिता ने नानकमत्ता थाने में तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि उनके बड़े भाई के लड़के ने उनकी सात की बेटी के साथ बहला-फुसलाकर बलात्कार किया है.
पढ़ें- अगवा नाबालिग को पुलिस ने सकुशल किया बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ धारा 376, 504, 506 व पॉस्को एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है. नानकमत्ता थाना पुलिस के मुताबिक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है. अभी मामले की जांच जारी है.