खटीमा: नानकमत्ता थाने में एसपी सिटी मनोज कुमार ने लाखों की ठगी मामले का खुलासा किया. पुलिस ने ठगी मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक दोनाली बंदूक, ठगी में प्रयोग होने वाला शीशा, एक स्विफ्ट डिजायर कार और करीब 8 लाख रुपये बरामद किया है.
एसपी सिटी मनोज कुमार ने बताया कि डबलिंग गैंग के सरगना इंद्रपाल के नेतृत्व में करनैल सिंह, कुलविंदर कौर, सोहन सिंह, बलविंदर सिंह और गुरमेज सिंह को जानकारी हुई की नानकमत्ता निवासी अमरीक सिंह की माता गुरमीत कौर ने हाल ही में अपनी जमीन बेची है और उनके पास लाखों रूपए हैं. जिसके बाद इन लोगों ने षड्यंत्र के तहत गुरमीत कौर और उसके पुत्र अमरीक सिंह को पैसे डबल करने का झांसा दिया.
ये भी पढ़ें: देवप्रयाग: क्रेन से स्ट्रीट लाइट चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार, दो फरार
वहीं, अमरीक सिंह और उसकी माता इन ठगों की झांसे में आकर लाखों रुपये गंवा दिए. ठगी की रकम गैंग का सदस्य करनैल सिंह अपने घर ले गया. वहीं, इन आरोपियों ने कई ठगी को वारदात को भी अंजाम दिया. मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया.
एसपी सिटी मनोज कुमार ने कहा गिरफ्तार अभियुक्तों में से 3 अभियुक्त हिस्ट्रीशीटर हैं. जिस पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं. अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने एक दोनाली बंदूक, ठगी में प्रयोग होने वाला शीशा, एक स्विफ्ट डिजायर कार और करीब 8 लाख रुपये नकदी बरामद किया है. एक महिला सहित सभी 6 ठगों को पुलिस ने जेल भेज दिया है.