रुद्रपुर: उधमसिंह नगर जनपद की दो नगर पंचायत में अध्यक्ष पद को लेकर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. नगर पंचायत केलाखेड़ा और शक्तिगढ़ में 19 मई को मतदान और 21 मई को मतगणना की जाएगी. लंबे समय से उधम सिंह नगर जनपद की दो नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद रिक्त चल रहे थे. जिस पर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा उपचुनाव कराने की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. दोनों ही नगर पंचायतों में 19 मई को मतदान और 21 मई को मतगणना की जाएगी.
दोनों ही पंचायतों के लिए 5 मई और 6 मई को नामांकन, 7 मई को प्रपत्रों की जांच, 8 मई को नाम वापसी का दिन है. इसके साथ ही 19 मई को दोनों नगर पंचायत क्षेत्र में मतदान किया जाएगा. 21 मई को मतपत्रों की मतगणना होनी है.
ये भी पढ़ेंः आउटसोर्सिंग कर्मियों ने CM आवास किया कूच, चिलचिलाती धूप में गश खाकर गिरे कई प्रदर्शनकारी
गौरतलब है कि पिछले साल कोरोना से नगर पंचायत शक्तिगढ़ सितारगंज के अध्यक्ष सुक्रांत ब्रह्म की मौत हो गई थी. तब से नगर पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी खाली चल रही है. जबकि केलाखेड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष हमीद अली द्वारा फर्जी दस्तावेज लगा कर चुनाव लड़ा गया था. जिसके बाद मामले की शिकायत राज्य निर्वाचन आयोग को करते हुए कोर्ट में याचिका लगाई गई थी. याचिका में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने हमीद अली का निर्वाचन अवैध घोषित कर दिया था. जिसके बाद से नगर पंचायत केलाखेड़ा में अध्यक्ष पद रिक्त चल रहा है.