सितारगंज: गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में सितारगंज में नगर कीर्तन निकाला गया. नगर कीर्तन में पंच प्यारों की अगुवाई और गुरुग्रन्थ साहिब की रहनुमाई में हजारों संगतों ने भाग लिया.
नगर कीर्तन सुबह 10 बजे गुरुद्वारा साहिब से अरदास के साथ निकाला गया. जिसमें सर्वप्रथम सड़क को धोते हुए वीर चल रहे थे. उसके बाद सफाई करती हुई महिलाएं चल रही थीं. वहीं कीर्तन के स्वागत के लिए फूलों की वर्षा की जा रही थी. इस दौरान वीरों के जत्थे गुरु का गुणगान करते हुए चल रहे थे.
यह भी पढ़ें: फूलों से सजा बदरी विशाल का दरबार, रविवार को बंद होंगे कपाट
नगर कीर्तन गुरुद्वारा साहिब से होते हुए मुख्य बाजार के विभिन्न मार्गों से आखिरी अरदास के साथ गुरुद्वारा साहिब में आकर समाप्त हुआ.