ETV Bharat / state

लिफ्ट न देने पर जीजा-साले ने बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट, फिर बचने के लिए रची एक और साजिश - उत्तराखंड न्यूज

भोगपुर डाम निवासी धर्मपाल सिंह सैनी बाइक से दवाई लेने आए हुए थे. रास्ते में मिले जीजा साले ने लिफ्ट मांगी, लेकिन धर्मपाल ने लिफ्ट देने में असमर्थता जताई. जिससे नाराज दोनों जीजा-साले पप्पू और पूरन सिंह ने गला घोटकर बुजुर्ग धर्मपाल को मौत के घाट उतार दिया.

जीजा-साले ने बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट.
author img

By

Published : Jun 20, 2019, 11:31 PM IST

जसपुर: तीरथ गुरुद्वारा नंबर 2 के भोगपुर डाम में एक बुजुर्ग की गला घोटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. लिफ्ट न देने से नाराज जीजा-साले ने बुजुर्ग धर्मपाल की हत्या कर दी. साथ ही मामले को संदिग्ध बनाने के लिए आरोपी ने अपने गले पर भी ब्लेड से हमला कर लिया. हालांकि, पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है. वहीं, मुख्य आरोपी दुष्कर्म के मामले में सजायाफ्ता बताया जा रहा है.

भोगपुर डाम निवासी धर्मपाल सिंह सैनी बाइक से दवाई लेने आए हुए थे. रास्ते में मिले जीजा साले ने लिफ्ट मांगी, लेकिन धर्मपाल ने लिफ्ट देने में असमर्थता जताई. जिससे नाराज दोनों जीजा-साले पप्पू और पूरन सिंह ने गला घोटकर बुजुर्ग धर्मपाल को मौत के घाट उतार दिया.

जीजा-साले ने बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट.

एएसपी काशीपुर डॉ. जगदीश चन्द्र ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि दोनों जीजा-साले ने घटना को दूसरा रूप देने की कोशिश की. इसके लिए आरोपी पप्पू ने अपने गले पर ब्लेड से निशान बना लिए. घटना के बाद घायल अवस्था में पुलिस ने मुख्य आरोपी पप्पू और धर्मपाल को जसपुर सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे भर्ती कराया, जहॉ चिकित्सकों ने धर्मपाल को मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें: PM मोदी ने ट्विटर पर शेयर किये योगासन तो बाबा रामदेव ने Etv भारत को बताए इनके फायदे

वहीं, आरोपी पप्पू को हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल में रेफर कर दिया. जहां डॉक्टरों ने उपचार के बाद आरोपी पप्पू को छुट्टी दे दी. इसके साथ ही डॉक्टरों ने आरोपी पप्पू के गले पर बने घाव के निशानों को संदिग्ध बताया.

पुलिस ने मामले की गहनता से जांच करते हुए आरोपी पप्पू को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, घटना का मुख्य आरोपी पप्पू पहले भी बलात्कार के आरोप में जेल जा चुका है.

जसपुर: तीरथ गुरुद्वारा नंबर 2 के भोगपुर डाम में एक बुजुर्ग की गला घोटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. लिफ्ट न देने से नाराज जीजा-साले ने बुजुर्ग धर्मपाल की हत्या कर दी. साथ ही मामले को संदिग्ध बनाने के लिए आरोपी ने अपने गले पर भी ब्लेड से हमला कर लिया. हालांकि, पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है. वहीं, मुख्य आरोपी दुष्कर्म के मामले में सजायाफ्ता बताया जा रहा है.

भोगपुर डाम निवासी धर्मपाल सिंह सैनी बाइक से दवाई लेने आए हुए थे. रास्ते में मिले जीजा साले ने लिफ्ट मांगी, लेकिन धर्मपाल ने लिफ्ट देने में असमर्थता जताई. जिससे नाराज दोनों जीजा-साले पप्पू और पूरन सिंह ने गला घोटकर बुजुर्ग धर्मपाल को मौत के घाट उतार दिया.

जीजा-साले ने बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट.

एएसपी काशीपुर डॉ. जगदीश चन्द्र ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि दोनों जीजा-साले ने घटना को दूसरा रूप देने की कोशिश की. इसके लिए आरोपी पप्पू ने अपने गले पर ब्लेड से निशान बना लिए. घटना के बाद घायल अवस्था में पुलिस ने मुख्य आरोपी पप्पू और धर्मपाल को जसपुर सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे भर्ती कराया, जहॉ चिकित्सकों ने धर्मपाल को मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें: PM मोदी ने ट्विटर पर शेयर किये योगासन तो बाबा रामदेव ने Etv भारत को बताए इनके फायदे

वहीं, आरोपी पप्पू को हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल में रेफर कर दिया. जहां डॉक्टरों ने उपचार के बाद आरोपी पप्पू को छुट्टी दे दी. इसके साथ ही डॉक्टरों ने आरोपी पप्पू के गले पर बने घाव के निशानों को संदिग्ध बताया.

पुलिस ने मामले की गहनता से जांच करते हुए आरोपी पप्पू को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, घटना का मुख्य आरोपी पप्पू पहले भी बलात्कार के आरोप में जेल जा चुका है.

Intro:summary- जसपुर मे रिषते के जीजा साले को घर पहुॅचने की जल्दी ने जेल की सलाखों के पीछे पहुॅचा डाला।मामला जसपुर का हे जहाॅ जीजा साले को बाईक पर लिफट ना देने पर दोनों जीजा साले ने बाईक सवार बुजुर्ग की हत्या कर दी।दोनों जीजा साले अब जेल की हवा खारहे हें


एकर-जसपुर मे दो दिन पूर्व बाइक पर लिफ्ट नहीं देने पर बुजुर्ग की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी साले और बहनोई को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।मुख्य आरोपी बलातकार के मामले मे सजायाफता बताया जा रहा हे।





Body:दरअसल जसपुर के तीरथ गुरुद्वारा नंबर दो भेागपुर डाम निवासी ार्मपाल सिंह सैनी बाईक से जसपुर मे डाक्टर से अपनी दवाई लेने आये थे।षाम को घर लोटते समय रास्ते मे तीरथ नगर गुरूद्वारा न0 एक निवासी पप्पू व पूरन सिंह जो रिषते मे जीजा साले हें।दोनों ने धर्मपाल को रोकर घर तक छोड़ने को कहा।जिस पर धर्मपाल के द्वारा दोना लिफट देकर घर छोडने मे असमर्था जाहिर करने पर दोनों जीजा साले आवेष मे आ गये और दोनों ने गुस्से मे पप्पू के गम्छे से धर्मपाल की गला घोटकर हत्या कर दी।
वीओं-आज जसपुर कोतवाली मे एएसपी काषीपुर डा0 जगदीष चन्द ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि दोनों हीजीजा साले ने घटना को दूसरा रूप देने की भर पूर कोषिष् की और अपने उपर भी धार धार बिलेट से अपने गले पर भी निषानबना डाले थे।घटना के बाद घायल अवस्था मे पुलिस ने मुख्य आरोपी पप्पू व धर्मपाल को जसपुर सराकरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे भर्ती कराया जहाॅ चिक्तिकों ने धर्मपाल को मृत घोषित कर दिया तथा पप्पू का हल्द्वानी सुषीला तिवारी रेफर कर दिया था।जहाॅ उपचार के बाद पप्पू छुटटी दे दी गई।इलाज के दौरान डाक्रों ने पप्पू के गले पर बने घाव के निषान को संग्दिध बताया गया जिस के बाद पुलिस ने माले की गहनता से जाॅच करते हुए पप्पू को हिरासत मे ले लिया और उस से कडाई से पूछताछ की जिस के बाद पप्पू ने अपना गुनाह कुबूल करते हुए सारा राज उगल दिया।
वीओं-अपर पुलिसअधिक्ष के मुताबिक घटना का मुख्य आरोपी पप्पू पूर्व मे भी बलातकार के आरोप मे जेल की हवा खा चुका हे
बाईट-डा0 जगदीष चन्द,एएसपी काषीपुरConclusion:घटना के मुख्य आरोपी पप्पू और ादउस के जीजा ने भी सपने मे भी नही सोचा होगा कि बाईक पर लिफट मांग कर घर तक बाईक् की सवारी ना करना उनहे जेल की सलाखों के पीछे पहुॅचा देगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.