काशीपुर: मुंबई पुलिस गबन के आरोपी की तलाश में शनिवार को काशीपुर पहुंची. यहां से मुंबई पुलिस ने आवास विकास निवासी गौरव भारद्वाज को गिरफ्तार किया. जिसके बाद उसे अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई ले जाया गया.
जानकारी के मुताबिक, शनिवार को मुंबई के यलो गेट थाने के सब इंस्पेक्टर कौशल राम निरंजन तीन सदस्यीय टीम के साथ काशीपुर कोतवाली पहुंचे थे. जिसके बाद वे आरोपी गौरव भारद्वाज को पकड़ने के लिए काशीपुर पुलिस के साथ उसके घर गए. भारद्वाज को गिरफ्तार करने के बाद मुंबई पुलिस उसे लेकर टांडा उज्जैन पुलिस चौकी पहुंची. जिसके बाद भारद्वाज को कोर्ट में पेश किया गया.
पढ़ें- राजधानी में ही खस्ताहाल हुई BSNL सेवा, भुगतान न होने से बंद पड़ा दूरभाष केंद्र
मुंबई पुलिस के मुताबिक, भारद्वाज एक साल पहले यलो गेट थाने क्षेत्र के पोर्ट स्थित बाज जलपोत में वाटर सप्लाई का काम करता था. इसी बीच भारद्वाज की मदद से जलपोत का कैप्टन झारखंड निवासी सुरेंद्र जलपोत मालिक के दो लाख रुपए लेकर फरार हो गया और भारद्वाज भी नौकरी छोड़कर काशीपुर आ गया.
जलपोत मालिक ने यलोगेट थाने में सुरेंद्र और गौरव के खिलाफ गबन के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था. जिसके बाद मुंबई कोर्ट ने गौरव के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. ऐसे में मुंबई पुलिस आरोपी भारद्वाज को गिरफ्तार करने काशीपुर आई थी.