ETV Bharat / state

जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंचे सांसद अजय भट्ट, जनता की कई समस्याओं का मौके पर किया निस्तारण

काशीपुर के गढ़ीनेगी ग्राम में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जनसंवाद कार्यक्रम में सांसद अजय भट्ट भी पहुंचे. उन्होंने जनता की समस्याओं को सुना और मौके पर ही अधिकारियों निस्तारण के निर्देश दिए

kashipur
अजय भट्ट
author img

By

Published : Mar 5, 2021, 12:21 PM IST

Updated : Mar 5, 2021, 2:21 PM IST

काशीपुर: गढ़ीनेगी ग्राम में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जनसंवाद कार्यक्रम में खुद सांसद अजय भट्ट ने शिरकत की. इस दौरान जिले के सरकारी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी भी सम्मिलित रहे. जनसंवाद कार्यक्रम में सांसद अजय भट्ट ने जनता की समस्याओं को सुना. उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को जनता की समस्याओं को दूर करने के निर्देश भी दिए.

जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंचे सांसद अजय भट्ट.

आयोजित कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में भाजपा सांसद अजय भट्ट ने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्यों को अब फिर से गति मिलेगी. कोरोना के कारण जो विकास कार्य अधूरे रह गये थे, उन्हें पूरा कराना उनकी प्राथमिकता में शामिल है. तीसरी बार यहां पहुंचे सांसद अजय भट्ट ने कहा कि कोरोना का प्रकोप अब कुछ कम हुआ है. लिहाजा विकास कार्यों को गति दिया जाना आवश्यक है. अब सड़क, पेयजल आदि पर विशेष ध्यान दिया जायेगा.

पढ़ें: टैक्सी महासंघ ने सांसद से की मुलाकात, लच्छीवाला टोल प्लाजा में राहत देने की मांग

उन्होंने कहा कि एक लाख दस हजार कुंतल धान पोर्टल पर नहीं चढ़ पाने के कारण किसानों का भुगतान रूका हुआ है. उसे शीघ्र दिलाने का प्रयास किया जायेगा. कार्यकर्ताओं से मिलने के उपरांत अजय भट्ट ने आमजन से भी मुलाकात की और उनकी समस्यायें सुनी. साथ ही उन्हें शीघ्र दूर करने का भरोसा दिलाया. साथ ही कहा कि विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जायेगी. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले क्षेत्र के अधूरे पड़े विकास कार्यों को पूरा करने की तरफ कदम बढ़ाए जाएंगे.

काशीपुर: गढ़ीनेगी ग्राम में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जनसंवाद कार्यक्रम में खुद सांसद अजय भट्ट ने शिरकत की. इस दौरान जिले के सरकारी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी भी सम्मिलित रहे. जनसंवाद कार्यक्रम में सांसद अजय भट्ट ने जनता की समस्याओं को सुना. उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को जनता की समस्याओं को दूर करने के निर्देश भी दिए.

जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंचे सांसद अजय भट्ट.

आयोजित कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में भाजपा सांसद अजय भट्ट ने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्यों को अब फिर से गति मिलेगी. कोरोना के कारण जो विकास कार्य अधूरे रह गये थे, उन्हें पूरा कराना उनकी प्राथमिकता में शामिल है. तीसरी बार यहां पहुंचे सांसद अजय भट्ट ने कहा कि कोरोना का प्रकोप अब कुछ कम हुआ है. लिहाजा विकास कार्यों को गति दिया जाना आवश्यक है. अब सड़क, पेयजल आदि पर विशेष ध्यान दिया जायेगा.

पढ़ें: टैक्सी महासंघ ने सांसद से की मुलाकात, लच्छीवाला टोल प्लाजा में राहत देने की मांग

उन्होंने कहा कि एक लाख दस हजार कुंतल धान पोर्टल पर नहीं चढ़ पाने के कारण किसानों का भुगतान रूका हुआ है. उसे शीघ्र दिलाने का प्रयास किया जायेगा. कार्यकर्ताओं से मिलने के उपरांत अजय भट्ट ने आमजन से भी मुलाकात की और उनकी समस्यायें सुनी. साथ ही उन्हें शीघ्र दूर करने का भरोसा दिलाया. साथ ही कहा कि विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जायेगी. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले क्षेत्र के अधूरे पड़े विकास कार्यों को पूरा करने की तरफ कदम बढ़ाए जाएंगे.

Last Updated : Mar 5, 2021, 2:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.