रुद्रपुर: कृषि कानून को लेकर जहां पूरे देश में विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं. वहीं, बीजेपी के सांसद अब नए कृषि कानून को लेकर उपलब्धियां गिनाने में जुट गए हैं. बीजेपी सांसद अजय भट्ट ने कृषि कानून को लेकर कहा कि केंद्र सरकार किसान के साथ खड़ी है.उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि मोदी सरकार को बदनाम करने के लिए विपक्ष देशभर में आंदोलन कर रहा है. विपक्ष किसान एक्ट को लेकर भ्रम फैलाने का काम कर रहा है.
अजय भट्ट ने कहा कि कांग्रेस किसानों की हितैषी नहीं है. दोनों एक्टों को लेकर विपक्ष किसानों को गुमराह कर मोदी सरकार के खिलाफ माहौल बना रही है. भारत सरकार द्वारा बनाये गए विधेयक में ना ही मंडी को खत्म किया गया है और ना ही फसल की एमएसपी को खत्म किया गया है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड बीजेपी ने सभी पांच मोर्चों में 170 लोगों को दी नई जिम्मेदारी
मोदी सरकार द्वारा 10 हजार कृषि उत्पादन संगठन बनाया जा रहा है. सम्मान निधि में अब तक भारत सरकार द्वारा 93 करोड़ की धनराशि किसानों के खातों में डाली जा चुकी है. फरवरी 2020 से मत्स्य पालकों को भी केसीसी का लाभ दिया गया है. उन्होंने कहा कि एक्ट से कांग्रेस के पेट में दर्द हो रहा है.