खटीमा/सितारगंज: सांसद अजय भट्ट ने खटीमा तहसील सभागार में अधिकारियों, स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिसकर्मियों और स्थानीय विधायकों के साथ कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान सांसद भट्ट ने कोरोना काल में बेहतरीन काम के लिए अधिकारियों की सराहना भी की. बैठक में खटीमा विधायक पुष्कर धामी और नानकमत्ता विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा भी मौजूद रहे.
इस मौके पर सांसद अजय भट्ट ने कोविड काल में बेहतरीन कार्य के लिए एसडीएम, तहसीलदार, सीओ कोतवाल डॉक्टर्स व अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारियों को शॉल ओढ़ाकर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
इस मौके पर सांसद ने कहा कि आने वाले समय में ग्रामीण क्षेत्र में भी कोरोना संक्रमण रोकथाम करने वाले लोगों को चिह्नित कर उन्हें भी सम्मानित किया जाएगा, ताकि मानवता के लिए कार्य करने वाले लोगों का उत्साहवर्धन हो सके.
पढ़ें- IMA की पासिंग आउट परेड जारी, जेंटलमैन कैडेट्स में दिख रहा जोश
उधम सिंह नगर जनपद की सितारगंज तहसील में वैक्सीनेशन में आ रही कमी को दूर करने के लिए जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के साथ मीटिंग की. बैठक में जिलाधिकारी और स्थानीय विधायक ने टीकाकरण को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को जागरूकता अभियान चलाने को कहा. बैठक में सितारगंज विधायक सौरभ बहुगुणा व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने शिरकत की.