ETV Bharat / state

9 महीने की बेटी के साथ घर से गायब थी महिला, इस हाल में मिला शव, बच्ची की भी मौत - सितारगंज ताजा समाचार टुडे

उधम सिंह नगर जिले के सितारगंज में सोमवार को एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां जंगल में 9 महीने की बच्ची का शव नीचे पड़ा हुआ था और उसकी मां की लाश पेड़ से लटकी हुई थी. महिला अपनी बच्ची के अन्नप्राशन कार्यक्रम के लिए हफ्ते भर पहले ही मायके आई थी लेकिन उसके बाद महिला ने वापस ससुराल लौटने से मना कर दिया था.

sitarganj crime
क्राइम कांसेप्ट इमेज.
author img

By

Published : Jun 6, 2022, 10:46 PM IST

Updated : Jun 7, 2022, 2:33 PM IST

रुद्रपुर: सितारगंज कोतवाली क्षेत्र में एक महिला और उसकी 9 महीने की बेटी की शव मिला है. मां का शव पेड़ से लटका हुआ था, जबकि बच्ची का शव नीचे पड़ा हुआ था. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. महिला चार जून से अपने मायके से लापता थी. जानकारी के मुताबिक, सितारगंज कोतवाली क्षेत्र के शक्तिफार्म इलाके में लोगों ने एक महिला का शव पेड़ से लटका हुआ देखा. उन्होंने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

पुलिस छानबीन में पता चला कि, मृतक महिला का नाम पिंकी (33 वर्ष) था, जिसकी 9 महीने की बेटी का नाम जाह्नविका था. महिला अपनी बेटी के अन्नप्राशन के लिए बीते 29 मई को अपने मायके रुदपुर गांव आई थी. महिला के साथ उसका आठ वर्षीय बेटा भी था. पिंकी का विवाह 10 वर्ष पूर्व पीलीभीत (यूपी) के गांधीनगर निवासी निताई हालदार के साथ हुआ था. जानकारी के मुताबिक पिंकी परिवारिक कारणों से काफी परेशानी चल रही थी और 4 जून से बेटी के साथ लापता थी.

बीते 1 जून को बच्ची का अन्नप्राशन कार्यक्रम हुआ था. इसके बाद पिंकी ने वापस ससुराल जाने से मना कर दिया. उसने ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था. इसके बाद पिंकी शनिवार 4 जून की सुबह अपनी बच्ची के साथ घर से कहीं चली गई. परिजनों से थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी. परिजन लगातार पिंकी और बच्ची को तलाश रहे थे.
पढ़ें- चंपावत: यात्रियों से भरी बोलेरो खाई में गिरी, तीन लोगों की मौत, मुआवजे का ऐलान

सीओ ओमप्रकाश ने बताया कि पुलिस को मृतका के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पीएम रिपोर्ट के आधार पर मौत के सही कारणों का पता चला पाएगा, उसके बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. हालांकि, प्रथम दृष्ट्या बच्ची को गला घोंटकर या जहर देकर मारने के बाद महिला के फांसी लगाना प्रतीत हो रहा है. पुलिस को आशंका है कि परिवारिक तनाव के चलते ही पिंकी ने पहले अपनी बेटी की हत्या की और फिर खुद पेड़ के लटकर जान दे दी.

रुद्रपुर: सितारगंज कोतवाली क्षेत्र में एक महिला और उसकी 9 महीने की बेटी की शव मिला है. मां का शव पेड़ से लटका हुआ था, जबकि बच्ची का शव नीचे पड़ा हुआ था. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. महिला चार जून से अपने मायके से लापता थी. जानकारी के मुताबिक, सितारगंज कोतवाली क्षेत्र के शक्तिफार्म इलाके में लोगों ने एक महिला का शव पेड़ से लटका हुआ देखा. उन्होंने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

पुलिस छानबीन में पता चला कि, मृतक महिला का नाम पिंकी (33 वर्ष) था, जिसकी 9 महीने की बेटी का नाम जाह्नविका था. महिला अपनी बेटी के अन्नप्राशन के लिए बीते 29 मई को अपने मायके रुदपुर गांव आई थी. महिला के साथ उसका आठ वर्षीय बेटा भी था. पिंकी का विवाह 10 वर्ष पूर्व पीलीभीत (यूपी) के गांधीनगर निवासी निताई हालदार के साथ हुआ था. जानकारी के मुताबिक पिंकी परिवारिक कारणों से काफी परेशानी चल रही थी और 4 जून से बेटी के साथ लापता थी.

बीते 1 जून को बच्ची का अन्नप्राशन कार्यक्रम हुआ था. इसके बाद पिंकी ने वापस ससुराल जाने से मना कर दिया. उसने ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था. इसके बाद पिंकी शनिवार 4 जून की सुबह अपनी बच्ची के साथ घर से कहीं चली गई. परिजनों से थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी. परिजन लगातार पिंकी और बच्ची को तलाश रहे थे.
पढ़ें- चंपावत: यात्रियों से भरी बोलेरो खाई में गिरी, तीन लोगों की मौत, मुआवजे का ऐलान

सीओ ओमप्रकाश ने बताया कि पुलिस को मृतका के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पीएम रिपोर्ट के आधार पर मौत के सही कारणों का पता चला पाएगा, उसके बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. हालांकि, प्रथम दृष्ट्या बच्ची को गला घोंटकर या जहर देकर मारने के बाद महिला के फांसी लगाना प्रतीत हो रहा है. पुलिस को आशंका है कि परिवारिक तनाव के चलते ही पिंकी ने पहले अपनी बेटी की हत्या की और फिर खुद पेड़ के लटकर जान दे दी.

Last Updated : Jun 7, 2022, 2:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.