ETV Bharat / state

दो दिन पहले पार्किंग विवाद को लेकर फिर हुई मारपीट, आधा दर्जन लोग घायल

बाजपुर में दो दिन पहले पार्किंग को लेकर हुए विवाद में एक बार फिर मारपीट हुई. इस मारपीट में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही विभिन्न थानों की पुलिस और सीओ मनोज ठाकुर मौके पर पहुंचे.

Controversy in parking of Pandey hospital
दो दिन पहले पार्किंग विवाद को लेकर फिर हुई मारपीट
author img

By

Published : Sep 12, 2020, 7:57 PM IST

Updated : Sep 12, 2020, 8:15 PM IST

बाजपुर: एक निजी हॉस्पिटल में बनी पार्किंग में 2 दिन पहले हुए विवाद को लेकर आज महाभारत शुरू हो गई है. यहां एक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर पार्किंग कर्मचारी के साथ जमकर मारपीट की. इस घटना में कई लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. तब जाकर कहीं मामले को शांत करवाया जा सका.

बता दें कि बाजपुर के चकरपुर रोड स्थित पांडे हॉस्पिटल में बनी पार्किंग में बीते दिनों एक युवक बाइक खड़ी करने आया था. तब पार्किंग में मौजूद कर्मचारी के साथ युवक की कहासुनी हो गई थी. जिसके बाद दोनों में हाथापाई हुई. मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया था. मगर, शनिवार को बाइक वाला युवक अपने साथियों के साथ एक बार फिर वहां पहुंचा. जहां उसने पार्किंग के कर्मचारी के साथ जमकर मारपीट की. इस दौरान वहां मौजूद लोग कर्मचारी का साथ देने आ गए.

दो दिन पहले पार्किंग विवाद को लेकर फिर हुई मारपीट

पढ़ें- रेजांग ला की ठंडी चोटियों में गोलियों की आवाज से दम तोड़ती सच्चाई

देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के लोगों ने लाठी-डंडे और धारदार हथियार उठा लिये. इस मारपीट में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही विभिन्न थानों की पुलिस और सीओ मनोज ठाकुर मौके पर पहुंचे.

पढ़ें-सामाजिक दूरी का पालन नहीं किया तो होगी सख्ती, IG ने दिया ये निर्देश

सीओ मनोज ठाकुर ने बताया कि मारपीट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है. मामले में तहरीर मिलने के बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा. उन्होंने बताया आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.

बाजपुर: एक निजी हॉस्पिटल में बनी पार्किंग में 2 दिन पहले हुए विवाद को लेकर आज महाभारत शुरू हो गई है. यहां एक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर पार्किंग कर्मचारी के साथ जमकर मारपीट की. इस घटना में कई लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. तब जाकर कहीं मामले को शांत करवाया जा सका.

बता दें कि बाजपुर के चकरपुर रोड स्थित पांडे हॉस्पिटल में बनी पार्किंग में बीते दिनों एक युवक बाइक खड़ी करने आया था. तब पार्किंग में मौजूद कर्मचारी के साथ युवक की कहासुनी हो गई थी. जिसके बाद दोनों में हाथापाई हुई. मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया था. मगर, शनिवार को बाइक वाला युवक अपने साथियों के साथ एक बार फिर वहां पहुंचा. जहां उसने पार्किंग के कर्मचारी के साथ जमकर मारपीट की. इस दौरान वहां मौजूद लोग कर्मचारी का साथ देने आ गए.

दो दिन पहले पार्किंग विवाद को लेकर फिर हुई मारपीट

पढ़ें- रेजांग ला की ठंडी चोटियों में गोलियों की आवाज से दम तोड़ती सच्चाई

देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के लोगों ने लाठी-डंडे और धारदार हथियार उठा लिये. इस मारपीट में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही विभिन्न थानों की पुलिस और सीओ मनोज ठाकुर मौके पर पहुंचे.

पढ़ें-सामाजिक दूरी का पालन नहीं किया तो होगी सख्ती, IG ने दिया ये निर्देश

सीओ मनोज ठाकुर ने बताया कि मारपीट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है. मामले में तहरीर मिलने के बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा. उन्होंने बताया आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.

Last Updated : Sep 12, 2020, 8:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.