रुद्रपुर: किच्छा कोतवाली में 14 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. नाबालिग के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपी युवक भी नाबालिग बताया जा रहा है.
पुलिस को मिली तहरीर में नाबालिग के पिता ने बताया है कि 22 फरवरी को क्षेत्र का रहने वाला युवक उनकी नाबालिग बेटी को बहला फुसला कर अपने साथ ले गया. काफी तलाश करने के बाद भी जब उसका कहीं पता नहीं चला तो परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.
यह भी पढ़ें-उत्तराखंड में अब निजी स्कूलों की नहीं चलेगी मनमानी, शिक्षा विभाग ने लिया ये फैसला
25 फरवरी को उन्हें पता चला कि उनकी बेटी सितारगंज में है. सूचना मिलने के बाद वह अपनी बेटी को घर ले आए. परिजनों के काफी पूछने के बाद नाबालिग ने बताया कि युवक ने उससे जबरन अवैध संबंध बनाए और 25 फरवरी की रात में उसे छोड़कर भाग गया. वहीं एसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत होता है.