काशीपुर: आईटीआई थाना क्षेत्र में शादी के नाम पर लंबे समय तक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. आरोपी उत्तराखंड पुलिस का जवान है, जो आईआरबी वन, बैल पड़ाव रामनगर में तैनात है. युवती का आरोप है कि आरोपी पुलिसकर्मी ने सोशल मीडिया पर उसकी अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी है. पीड़िता ने अपने अधिवक्ता संजीव आकाश के जरिए पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस ने उक्त मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 2015 में वो कक्षा नौ में पढ़ती थी. इस दौरान उसकी पहचान क्षेत्र के एक युवक से हुई थी. बाद में दोनों फोन पर एक-दूसरे से बातचीत करने लगे. साल 2016 में युवक आईआरबी रामनगर में भर्ती हो गया. युवती का आरोप है कि इसके बाद आरोपी शादी का झांसा देकर उसे अलग-अलग होटलों और अपने घर लेकर जाता था, जहां उसने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. इस दौरान उनसे कुछ वीडियो भी बनाए थे.
पढ़ें- गदरपुरः मित्र पुलिस पर बदसलूकी का आरोप, कैबिनेट मंत्री के घर पहुंची महिलाएं
युवती के मुताबिक 2019 में वो गर्भवती भी हो गई थी, आरोपी ने झांसा देकर उसका गर्भपात करा दिया था. युवती का आरोप है कि बीती 31 जुलाई को आरोपी ने उसे काशीपुर बुलाया था. वहां से कुंडेश्वरी के एक रेस्टोरेंट में ले गया और शादी से इनकार कर दिया और विरोध करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी.
युवती का आरोप है कि इसके बाद एक अगस्त को आरोपी फिर उसे केलामोड़ लेकर गया. वहां आरोपी ने उसे धोखे से जहर पिला दिया और छोड़कर भाग गया. युवती का कहना है कि वो कई बार इस मामले में पुलिस से शिकायत कर चुकी है, लेकिन किसी ने उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की.
युवती का आरोप है कि आरोपी की बहन उत्तराखंड पुलिस में सब-इंस्पेक्टर है. जो इस समय पिथौरागढ़ जिले में तैनात है. उसने भी उसे धमकी दी थी कि यदि उसने उसके भाई की शिकायत की तो वो उसे झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवा देगी.
पढ़ें- कालाढूंगी: मिसाइल के जैसा उपकरण मिलने से हड़कंप, सील किया गया क्षेत्र
युवती के अधिवक्ता संजीव आकाश ने बताया कि इस बावत आईटीआई थाने में तहरीर सौंपने के साथ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों, सीएम, महिला आयोग, मानवाधिकार आयोग और हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को भी पत्र भेजा है.
युवती की शिकायत पर अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर डॉ. जगदीश चन्द्र ने कहा कि युवक और युवती के काफी समय से आपस में संबंध थे. लेकिन अब युवती ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. जिसके आधार पुलिस मामले की जांच कर रही है. युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.