बाजपुरः कोतवाली क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं अन्य युवकों ने किशोरी का अश्लील एमएमएस बनाकर वायरल भी कर दिया है. वहीं, पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर एक नामजद समेत पांच अन्य युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस आरोपियों की धड़पकड़ में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक, बीते 26 जून को बाजपुर कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक गांव में 15 वर्षीय किशोरी धान की रोपाई के लिए गई थी. आरोप है कि गांव के ही एक युवक ने किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. जबकि, उसके पांच अन्य साथियों पर अश्लील वीडियो बनाने का आरोप है. तहरीर में बताया गया है कि बीती 2 जुलाई को आरोपी युवक ने फिर से किशोरी को बुलाया. साथ ही घटना की जानकारी किसी को बताने पर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी.
ये भी पढ़ेंः कोटद्वार: युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस
इतना ही नहीं आरोपी ने वीडियो वायरल भी कर दिया. जिसके बाद पीड़िता और परिजनों ने बाजपुर कोतवाली पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं, सीओ दीपशिखा अग्रवाल ने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर के आधार पर एक नामजद और 5 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.