ETV Bharat / state

पंतनगर एयरपोर्ट पर मॉकड्रिल, विमान को हाईजैक से बचाने के लिये 25 मिनट चला ऑपरेशन

पंतनगर एयरपोर्ट पर एक यात्री विमान के हाईजैक की सूचना मिली. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के सुरक्षाकर्मी आनन-फानन में मौके पर पहुंचे. प्रशासनिक अधिकारियों ने कमांडो ऑपरेशन शुरू कर 25 मिनट में ही विमान को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त करा लिया. घबराने की जरूरत नहीं. दरअसल ये एक रूटीन मॉकड्रिल थी.

Rudrapur Pantnagar Airport
रुद्रपुर पंतनगर एयरपोर्ट
author img

By

Published : Nov 26, 2020, 2:12 PM IST

रुद्रपुर: जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पंतनगर एयरपोर्ट पर एक यात्री विमान के हाईजैक होने की सूचना मिली. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के सुरक्षाकर्मी आनन-फानन में मौके पर पहुंचे. प्रशासनिक अधिकारियों ने कमांडो ऑपरेशन शुरू कर 25 मिनट में ही विमान को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त करा लिया. आजाद होने के बाद यात्री जब विमान से बाहर निकले तो उनके चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी. ऑपरेशन खत्म होते ही एयरपोर्ट डायरेक्टर राजीव पुनेठा ने सभी कमांडो को सफलता पर बधाई दी.

Rudrapur Pantnagar Airport
पंतनगर एयरपोर्ट पर मॉक ड्रिल

घबराने की जरूरत नहीं. दरअसल, ये एक रूटीन मॉकड्रिल थी, जिसमें एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को परखा जाना था. पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की प्रक्रिया प्रस्तावित है. जिसके बाद यहां से देश के प्रमुख महानगरों के लिए हवाई सेवाएं प्रारंभ होनी हैं. इसी के मद्देनजर पंतनगर एयरपोर्ट प्रबंधन द्वारा सुरक्षा संबंधी अलर्टनेस परखने के लिए एंटी प्लेन हाईजैकिंग व बॉम्ब थ्रेट मॉकड्रिल कराई गई.

मॉक ड्रिल की शुरुआत सुबह साढ़े दस बजे तब हुई, जब एक विमान एयरोड्रम पर मंडराया. अपहर्ताओं ने विमान के अपहरण की सूचना देते हुए इसके लैंडिंग की इजाजत मांगी. एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने इसकी जानकारी एयरपोर्ट डायरेक्टर को दी. डायरेक्टर ने लैंडिंग की इजाजत देकर विमान के अपहरण की सूचना से जिलाधिकारी, एसएसपी व अग्निशमन आदि विभागों को अवगत कराया.

विमान के लैंड करते ही कमांडो दस्ता एयरपोर्ट पर पहुंच गया. अपहणकर्ताओं से वार्ता शुरू होते ही विमान के आगे फायर ब्रिगेड की गाड़ी लगा दी गई, ताकि विमान दोबारा उड़ान न भर सके. इस बीच कमांडो दस्ते ने विमान में पीछे से पहुंचकर अपहर्ताओं को काबू में करते हुए यात्रियों को मुक्त करा लिया. इस दौरान कुछ यात्री (एयरपोर्ट कर्मचारी) हाई बीपी के चलते बेहोश हो गए थे, जिन्हें एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया.

इसके बाद बॉम्ब थ्रेट मॉक ड्रिल के तहत टर्मिनल बिल्डिंग में बम की सूचना मिलते ही कमांडो दस्ता सक्रिय हुआ और मात्र बीस मिनट में ही बम बरामद कर उसे बिल्डिंग से दूर ले जाकर डिफ्यूज कर दिया गया.

पढ़ें- प्रदेश के मंदिरों को पर्यटन के लिहाज से विकसित करने पर जोर, महाराज ने ली बैठक

मॉक ड्रिल के बाद एयरपोर्ट डायरेक्टर राजीव पुनेठा के नेतृत्व में एयरपोर्ट में आयोजित बैठक में मॉक ड्रिल के दौरान सामने आईं सुरक्षा खामियों को दूर करने पर मंथन किया गया. 25 मिनट चली मॉक ड्रिल में विमान की जगह टाटा 407 (एंबुलेंस) प्रयोग की गई थी और यात्रियों के स्थान पर एयरपोर्ट कर्मचारी शामिल थे. विमान अपहरण की सूचना के 30 सेकेंड में सुरक्षाबल एवं क्राइसिस मैनेजमेंट कंट्रोल रूम सक्रिय होने सहित 10-15 मिनट में डीएम, एसएसपी, एएसपी, थाना पुलिस, एलआईयू, अग्निशमन, बम निरोधक दस्ता, कमांडो व डॉग स्क्वॉड आदि पंतनगर एयरपोर्ट पहुंच गए थे.

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण में शिमला एयरपोर्ट के डायरेक्टर राजीव पुनेठा को पंतनगर एयरपोर्ट का नया डायरेक्टर बनाया गया है. नवनियुक्त डायरेक्टर पुनेठा ने पंतनगर एयरपोर्ट में अपना कार्यभार भी ग्रहण कर लिया है. उन्होंने तीन वर्ष से निदेशक का पद संभाल रहे संजीव कुमार सिंह का स्थान लिया है. संजीव कुमार सिंह का तबादला वाराणसी (उ.प्र.) एयरपोर्ट के लिए हुआ है.

रुद्रपुर: जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पंतनगर एयरपोर्ट पर एक यात्री विमान के हाईजैक होने की सूचना मिली. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के सुरक्षाकर्मी आनन-फानन में मौके पर पहुंचे. प्रशासनिक अधिकारियों ने कमांडो ऑपरेशन शुरू कर 25 मिनट में ही विमान को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त करा लिया. आजाद होने के बाद यात्री जब विमान से बाहर निकले तो उनके चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी. ऑपरेशन खत्म होते ही एयरपोर्ट डायरेक्टर राजीव पुनेठा ने सभी कमांडो को सफलता पर बधाई दी.

Rudrapur Pantnagar Airport
पंतनगर एयरपोर्ट पर मॉक ड्रिल

घबराने की जरूरत नहीं. दरअसल, ये एक रूटीन मॉकड्रिल थी, जिसमें एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को परखा जाना था. पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की प्रक्रिया प्रस्तावित है. जिसके बाद यहां से देश के प्रमुख महानगरों के लिए हवाई सेवाएं प्रारंभ होनी हैं. इसी के मद्देनजर पंतनगर एयरपोर्ट प्रबंधन द्वारा सुरक्षा संबंधी अलर्टनेस परखने के लिए एंटी प्लेन हाईजैकिंग व बॉम्ब थ्रेट मॉकड्रिल कराई गई.

मॉक ड्रिल की शुरुआत सुबह साढ़े दस बजे तब हुई, जब एक विमान एयरोड्रम पर मंडराया. अपहर्ताओं ने विमान के अपहरण की सूचना देते हुए इसके लैंडिंग की इजाजत मांगी. एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने इसकी जानकारी एयरपोर्ट डायरेक्टर को दी. डायरेक्टर ने लैंडिंग की इजाजत देकर विमान के अपहरण की सूचना से जिलाधिकारी, एसएसपी व अग्निशमन आदि विभागों को अवगत कराया.

विमान के लैंड करते ही कमांडो दस्ता एयरपोर्ट पर पहुंच गया. अपहणकर्ताओं से वार्ता शुरू होते ही विमान के आगे फायर ब्रिगेड की गाड़ी लगा दी गई, ताकि विमान दोबारा उड़ान न भर सके. इस बीच कमांडो दस्ते ने विमान में पीछे से पहुंचकर अपहर्ताओं को काबू में करते हुए यात्रियों को मुक्त करा लिया. इस दौरान कुछ यात्री (एयरपोर्ट कर्मचारी) हाई बीपी के चलते बेहोश हो गए थे, जिन्हें एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया.

इसके बाद बॉम्ब थ्रेट मॉक ड्रिल के तहत टर्मिनल बिल्डिंग में बम की सूचना मिलते ही कमांडो दस्ता सक्रिय हुआ और मात्र बीस मिनट में ही बम बरामद कर उसे बिल्डिंग से दूर ले जाकर डिफ्यूज कर दिया गया.

पढ़ें- प्रदेश के मंदिरों को पर्यटन के लिहाज से विकसित करने पर जोर, महाराज ने ली बैठक

मॉक ड्रिल के बाद एयरपोर्ट डायरेक्टर राजीव पुनेठा के नेतृत्व में एयरपोर्ट में आयोजित बैठक में मॉक ड्रिल के दौरान सामने आईं सुरक्षा खामियों को दूर करने पर मंथन किया गया. 25 मिनट चली मॉक ड्रिल में विमान की जगह टाटा 407 (एंबुलेंस) प्रयोग की गई थी और यात्रियों के स्थान पर एयरपोर्ट कर्मचारी शामिल थे. विमान अपहरण की सूचना के 30 सेकेंड में सुरक्षाबल एवं क्राइसिस मैनेजमेंट कंट्रोल रूम सक्रिय होने सहित 10-15 मिनट में डीएम, एसएसपी, एएसपी, थाना पुलिस, एलआईयू, अग्निशमन, बम निरोधक दस्ता, कमांडो व डॉग स्क्वॉड आदि पंतनगर एयरपोर्ट पहुंच गए थे.

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण में शिमला एयरपोर्ट के डायरेक्टर राजीव पुनेठा को पंतनगर एयरपोर्ट का नया डायरेक्टर बनाया गया है. नवनियुक्त डायरेक्टर पुनेठा ने पंतनगर एयरपोर्ट में अपना कार्यभार भी ग्रहण कर लिया है. उन्होंने तीन वर्ष से निदेशक का पद संभाल रहे संजीव कुमार सिंह का स्थान लिया है. संजीव कुमार सिंह का तबादला वाराणसी (उ.प्र.) एयरपोर्ट के लिए हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.