ETV Bharat / state

VIDEO: दुकानदार को आई झपकी, 60 से ज्यादा मोबाइल पर हाथ साफ कर गए चोर

22 दिसंबर को लालपुर स्थित मोबाइल शॉप पर तीन नकाबपोश बदमाश घुस गए और दुकान में रखे लाखों रुपये के 60 से ज्यादा मोबाइल फोन चोरी कर मौके से फरार हो गए.

mobile shop theft
मोबाइल चोरी
author img

By

Published : Dec 26, 2019, 6:49 PM IST

रुद्रपुरः जिले में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. इसी कड़ी में किच्छा के लालपुर चौकी क्षेत्र में स्थित एक मोबाइल शॉप से लाखों रुपये के मोबाइल चोरी की सीसीटीवी वीडियो सामने आई है. यहां पर तीन युवकों ने मात्र डेढ़ मिनट में 60 से ज्यादा मोबाइलों पर हाथ साफ कर रफूचक्कर हो गए. चोरी की वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वहीं, पुलिस दो टीम गठित कर जांच में जुट गई है.

मोबाइल की दुकान में चोरी.

जानकारी के मुताबिक, घटना बीते 22 दिसंबर की सुबह करीब चार बजे की है. यहां लालपुर स्थित मोबाइल शॉप पर तीन नकाबपोश बदमाश घुस गए और दुकान में रखे लाखों रुपये के 60 से ज्यादा मोबाइल फोन चोरी कर मौके से फरार हो गए. जबकि, घटना के वक्त दुकान स्वामी दुकान के ऊपर बने आवास में सो रहा था, लेकिन इस वारदात की जरा सी भनक उसे नहीं लगी. वहीं, चोरी की ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

ये भी पढ़ेंः नए साल के जश्न के लिए पर्यटकों से गुलजार हुआ औली, बर्फबारी का उठा रहे लुत्फ

घटना का पता चलने के बाद पीड़ित दुकानदार ने आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जिसमें तीन लोग चोरी की घटना को अंजाम देते नजर आ रहे हैं. वहीं, पुलिस अब मामले में सीसीटीवी वीडियो के आधार पर आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई है. पुलिस ने इस घटना के खुलासे के लिए दो टीमों का गठन किया है.

उधर, इस मामले पर एसपी सिटी देवेंद्र पींचा का कहना है कि घटना सुबह करीब चार से पांच बजे की है. घटना का खुलासा करने के लिए किच्छा कोतवाली पुलिस और एसओजी को लगाया गया है. जल्द ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.

रुद्रपुरः जिले में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. इसी कड़ी में किच्छा के लालपुर चौकी क्षेत्र में स्थित एक मोबाइल शॉप से लाखों रुपये के मोबाइल चोरी की सीसीटीवी वीडियो सामने आई है. यहां पर तीन युवकों ने मात्र डेढ़ मिनट में 60 से ज्यादा मोबाइलों पर हाथ साफ कर रफूचक्कर हो गए. चोरी की वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वहीं, पुलिस दो टीम गठित कर जांच में जुट गई है.

मोबाइल की दुकान में चोरी.

जानकारी के मुताबिक, घटना बीते 22 दिसंबर की सुबह करीब चार बजे की है. यहां लालपुर स्थित मोबाइल शॉप पर तीन नकाबपोश बदमाश घुस गए और दुकान में रखे लाखों रुपये के 60 से ज्यादा मोबाइल फोन चोरी कर मौके से फरार हो गए. जबकि, घटना के वक्त दुकान स्वामी दुकान के ऊपर बने आवास में सो रहा था, लेकिन इस वारदात की जरा सी भनक उसे नहीं लगी. वहीं, चोरी की ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

ये भी पढ़ेंः नए साल के जश्न के लिए पर्यटकों से गुलजार हुआ औली, बर्फबारी का उठा रहे लुत्फ

घटना का पता चलने के बाद पीड़ित दुकानदार ने आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जिसमें तीन लोग चोरी की घटना को अंजाम देते नजर आ रहे हैं. वहीं, पुलिस अब मामले में सीसीटीवी वीडियो के आधार पर आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई है. पुलिस ने इस घटना के खुलासे के लिए दो टीमों का गठन किया है.

उधर, इस मामले पर एसपी सिटी देवेंद्र पींचा का कहना है कि घटना सुबह करीब चार से पांच बजे की है. घटना का खुलासा करने के लिए किच्छा कोतवाली पुलिस और एसओजी को लगाया गया है. जल्द ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.

Intro:Summry - मोबाइल शॉप में लाखो रुपये के मोबाइल चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस जांच में जुटी हुई है। घटना का खुलासे के लिए दो टीमो का गठन किया गया।

एंकर - किच्छा कोतवाली के लालपुर चौकी क्षेत्र से नकापोस बदमाशो द्वारा 22 दिसम्बर की सुबह एक मोबाइल शॉप पर हाथ साफ कर रफू चक्कर हो गए और मालिक दुकान के ऊपर बने आवास में सोता रह गया। आरोपियों द्वारा मात्र डेढ़ मिंट में 60 से अधिक मोबाइलों में हाथ साफ कर लिया। चोरी की वारदात शॉप में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। अब चोरी की वारदात का वीडियो शोसल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमे तीन नकापपोस आरोपी दुकान में घुसते नज़र आ रहे है।


Body:वीओ - 22 दिसम्बर की सुबह लगभग 4 बजे नकाबपोश बदमाशो ने किच्छा कोतवाली क्षेत्र के लालपुर स्थित मोबाइल शॉप में लाखो रुपये के मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया था। जिसके बाद सूचना पर पहुची कोतवाली पुलिस ने मामले में निरीक्षण करते हुए जांच शुरू कर दी थी। अब चोरी की घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। वीडियो तीन युवक मुह में कपड़ा बांधे हुए दुकान में आते हुए नज़र आ रहे है। पहले एक युवक नीली जैकेट ओर दूसरा युवक काली जैकेट पहना हुआ है। एक युवक द्वारा कट्टा पकड़ा है जिसमे दूसरा युवक महंगे फोनों को भरता हुआ नजर आ रहा है। उसके कुछ देर बाद तीसरा आरोपी दुकान में काली जैकेट पहने आता हुआ दिखाई दे रहा है। जिसके बाद तीनों आरोपी मोबाइल को ले जाते हुए नज़र आ रहे है। तीन आरोपियों में एक आरोपी फिर दुकान में आता है और गल्ले की चैकिंग करता हुआ दिखाई दे रहा है। वही पुलिस अब मामले में सीसीटीवी वीडियो के आधार पर आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई है।



Conclusion:एस पी सिटी देवेन्द्र पींचा ने बताया कि घटना सुबह लगभग चार से पाँच बजे की है। पुलिस को घटना में अंजाम देने वालो की सीसीटीवी फुटेज हाथ लगी है। मामले में किच्छा कोतवाली पुलिस व एसओजी को लगाया गया है। जल्द ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों तक पहुचा जाएगा।

बाइट - देवेन्द्र पींचा, एसपी सिटी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.