काशीपुर: मुरादाबाद रोड स्थित केवीआर हॉस्पिटल में आज हड्डी एवं जोड़ रोग की पहली मोबाइल मेडिकल वैन का शुभारंभ किया गया. इस वैन को हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ ने चलता फिरता क्लीनिक और मोबाइल क्लीनिक बताया. उन्होंने कहा इससे आम जनता को काफी फायदा होगा.
काशीपुर में मुरादाबाद रोड स्थित केवीआर हॉस्पिटल में आज भाजपा के प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी, प्रदेश मंत्री गुरविंदर सिंह चंडोक और वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक बाली ने संयुक्त रूप से फीता काटकर वैन को रवाना किया. काशीपुर के मुरादाबाद रोड स्थित केवीआर हॉस्पिटल के हड्डी एवं जोड़ रोग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर तरुण सोलंकी ने बताया यह इस क्षेत्र की पहली मोबाइल क्लीनिक होगी. जिसके द्वारा क्षेत्र की जनता के साथ साथ आसपास के क्षेत्र की जनता लाभान्वित होगी. उन्होंने बताया यह मोबाइल क्लीनिक एक वातानुकूलित OPD से सुसज्जित है. इसमें मरीज के बैठने व लिटाकर चेक करने की सुविधा उपलब्ध है. इसमें एक विशेष प्रकार की अत्याधुनिक एक्सरे मशीन लगायी गयी है, जिससे मरीजों का मोबाइल यूनिट में ही एक्स-रे करके प्रिंट निकलने की सुविधा भी उपलब्ध है.
पढ़ें- उत्तराखंड में कुदरत का कहर, चमोली जिले में फटा बादल, थराली में जल प्रलय देख सहमे लोग
दुर्गम क्षेत्रों में जहां पर आज भी मेडिकल सुविधाओं का अभाव है, वहां इस मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा मरीजों का परीक्षण कर उनका Xray कर दवाइयां एवं उचित इलाज मुहैया कराया जायेगा. बुजुर्ग लोग जोड़ों के दर्द के कारण हॉस्पिटल नहीं आ सकते, मेडिकल यूनिट की मदद से जगह जगह शिविर लगाकर उनका Xray कर उन्हें दवाइयां दी जाएंगी. यह मोबाइल यूनिट जनरेटर की सुविधा से लैस है. फ्रिज की सुविधा उपलब्ध होने से किसी भी प्रकार के इमरजेंसी इंजेक्शन व दवाइयों की सुविधा भी मोबाइल यूनिट में हमेशा उपलब्ध रहेगी.