रुद्रपुर: सोशल मीडिया (social media) में फैल रही बच्चा चोरी की अफवाह (child theft rumor) को लेकर स्थानीय परेशान हैं. इसी बीच आज दिनेशपुर थाना क्षेत्र के बंगाली मोड पर दो मानसिक विक्षिप्त लोगों को स्थानीय ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझकर पीट दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया. पुलिस अब मारपीट करने वाले लोगों को चयनित कर कार्रवाई की बात कह रही है. साथ ही पुलिस ग्रामीण क्षेत्रों में काउंसलिंग कर अफवाहों से दूरी बनाए रखने की अपील कर रही है.
दरअसल दिनेशपुर थाना क्षेत्र के बंगाली मोड़ के पास ग्रामीणों को दो संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए. बच्चा चोर गिरोह (Gang of child thieves) की अफवाह से परेशान ग्रामीणों ने संदिग्ध व्यक्तियों को बच्चा चोर समझकर जमकर पीटा. जैसे ही पुलिस को घटना का पता चला तो मौके पर पहुंची और दोनों व्यक्तियों को हिरासत में लेकर थाने पहुंची. पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि दोनों व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार हैं.
ये भी पढ़ें: ऋषिकेश: फैक्ट्री मजदूरों को स्मैक परोसने वाला तस्कर गिरफ्तार, स्कूटी चोर भी चढ़ा हत्थे
एसओ अनिल उपाध्याय ने कहा बच्चा चोरी की अब तक कोई घटना प्रकाश में नहीं आई है. सोशल मीडिया में सिर्फ अफवाह फैलाई जा रही है. दोनों व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार हैं. पुलिस दोनों व्यक्तियों के बारे में जानकारी जुटा रही है. उन्होंने लोगों से कहा कि अगर क्षेत्र में कोई संदिग्ध दिखाई भी देता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें.