ETV Bharat / state

काशीपुर में सबसे पुरानी रामलीला का मंचन, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने किया शुभारंभ - काशीपुर में रामलीला का मंचन

काशीपुर में सबसे पुरानी रामलीला का क्षेत्रीय विधायक त्रिलोक सिंह चीमा और पूर्व विधायक कैलाश चंद गहतोड़ी ने किया. इस रामलीला का आयोजन पिछले 115 सालों से किया जा रहा है. पहले दिन रामलीला में नारद मोह का मंचन किया गया.

Ramlila in Kashipur
रामलीला का मंचन
author img

By

Published : Sep 23, 2022, 4:42 PM IST

Updated : Sep 23, 2022, 7:24 PM IST

काशीपुर: क्षेत्रीय विधायक त्रिलोक सिंह चीमा (MLA Trilok Singh Cheema) और पूर्व विधायक कैलाश चंद गहतोड़ी ने संयुक्त रूप से रामलीला का शुभारंभ (Ramlila begins) किया. बता दें कि काशीपुर में 115 वर्षों से रामलीला का आयोजन (Ramlila organized for 115 years in Kashipur) होता आ रहा है. वहीं, कोरोना काल में पिछले 2 वर्षों से रामलीला का आयोजन नहीं किया गया था.

काशीपुर में रामनगर रोड स्थित पायते वाली रामलीला (Payate Wali Ramleela) पिछले 115 वर्षों से होती आ रही है. इस बार रामलीला मंचन का शुभारंभ विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने किया. रामलीला का विधिवत शुभारंभ इस मौके पर पंडित रविंद्र नगर ने महेश आनंद शास्त्री ने पूजा-अर्चना के साथ कराया. रामलीला मंचन के पहले दिन नारद मोह का मंचन हुआ.

रामलीला का मंचन
ये भी पढ़ें: लक्सर में रामलीला महोत्सव का शुभारंभ, ध्वज यात्रा भी निकाली गई

टला बड़ा हादसा: काशीपुर में रामलीला मंचन शुरू होने से पूर्व रामलीला कमेटी की बड़ी लापरवाही सामने आई. जिस समय रामलीला के मंचन का शुभारंभ हो रहा था, उसी समय वहां मंच पर लगा पंखा अचानक ऊपर से नीचे गिर पड़ा. गनीमत रही कि उस समय रामलीला का मंचन नहीं हो रहा था नहीं तो किसी भी तरह की बड़ी अनहोनी हो सकती थी. ऐसे में मंच पर घटित इस घटना ने रामलीला कमेटी के द्वारा की गई तैयारियों की पोल खोल कर रख दी है.

श्री रामलीला कमेटी के पदाधिकारी मनोज अग्रवाल ने कहा 115 सालों से काशीपुर में रामलीला का मंचन (Ramlila staged in Kashipur) होता आ रहा है. जिसे देखने के लिए काशीपुर सहित आसपास के लोग आते हैं. इस बार रामलीला का मंचन पद्म विभूषण से सम्मानित रामस्वरूप शर्मा के पौत्र राम बल्लभ के साथी कलाकारों द्वारा किया जा रहा है. इसका समापन दशहरे के दिन रावण दहन के साथ होगा.

काशीपुर: क्षेत्रीय विधायक त्रिलोक सिंह चीमा (MLA Trilok Singh Cheema) और पूर्व विधायक कैलाश चंद गहतोड़ी ने संयुक्त रूप से रामलीला का शुभारंभ (Ramlila begins) किया. बता दें कि काशीपुर में 115 वर्षों से रामलीला का आयोजन (Ramlila organized for 115 years in Kashipur) होता आ रहा है. वहीं, कोरोना काल में पिछले 2 वर्षों से रामलीला का आयोजन नहीं किया गया था.

काशीपुर में रामनगर रोड स्थित पायते वाली रामलीला (Payate Wali Ramleela) पिछले 115 वर्षों से होती आ रही है. इस बार रामलीला मंचन का शुभारंभ विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने किया. रामलीला का विधिवत शुभारंभ इस मौके पर पंडित रविंद्र नगर ने महेश आनंद शास्त्री ने पूजा-अर्चना के साथ कराया. रामलीला मंचन के पहले दिन नारद मोह का मंचन हुआ.

रामलीला का मंचन
ये भी पढ़ें: लक्सर में रामलीला महोत्सव का शुभारंभ, ध्वज यात्रा भी निकाली गई

टला बड़ा हादसा: काशीपुर में रामलीला मंचन शुरू होने से पूर्व रामलीला कमेटी की बड़ी लापरवाही सामने आई. जिस समय रामलीला के मंचन का शुभारंभ हो रहा था, उसी समय वहां मंच पर लगा पंखा अचानक ऊपर से नीचे गिर पड़ा. गनीमत रही कि उस समय रामलीला का मंचन नहीं हो रहा था नहीं तो किसी भी तरह की बड़ी अनहोनी हो सकती थी. ऐसे में मंच पर घटित इस घटना ने रामलीला कमेटी के द्वारा की गई तैयारियों की पोल खोल कर रख दी है.

श्री रामलीला कमेटी के पदाधिकारी मनोज अग्रवाल ने कहा 115 सालों से काशीपुर में रामलीला का मंचन (Ramlila staged in Kashipur) होता आ रहा है. जिसे देखने के लिए काशीपुर सहित आसपास के लोग आते हैं. इस बार रामलीला का मंचन पद्म विभूषण से सम्मानित रामस्वरूप शर्मा के पौत्र राम बल्लभ के साथी कलाकारों द्वारा किया जा रहा है. इसका समापन दशहरे के दिन रावण दहन के साथ होगा.

Last Updated : Sep 23, 2022, 7:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.