ETV Bharat / state

एक महीने से लापता नाबालिग को ढू़ंढने में नाकाम पुलिस, विधायक ने बताया लव जेहाद का मामला

उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर भगा ले जाने का मामला सामने आया (minor girl missing case in Rudrapur)है. लड़की और आरोपी दोनों अलग-अलग समुदाय के हैं. इसीलिए मामला काफी संवेदनशील हो गया है. लड़की को गायब हुए करीब एक महीना हो चुका है, लेकिन पुलिस अभीतक उसका कोई सुराग नहीं लगा पाई है. ऐसे में इस केस को लव जिहाद (love jihad) के एंगल से भी देखा जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 12, 2022, 3:41 PM IST

रुद्रपुर: उधमसिंह नगर जिले की रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र से एक महीना पहले गायब हुई नाबालिग लड़की का पुलिस को अभीतक कोई सुराग नहीं लगा है. लड़की के परिजनों ने विशेष समुदाय के एक युवक पर नाबालिग बेटी को भगाने का आरोप लगाया (minor girl missing case in Rudrapur) है. वहीं सोमवार को इस मामले में स्थानीय बीजेपी विधायक शिव अरोड़ा (BJP MLA Shiv Arora) ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और पुलिस अधिकारियों को जल्द से जल्द लड़की को ढूंढने के निर्देश दिए.

बीजेपी विधायक शिव अरोड़ा ने पुलिस अधिकारियों की क्लास लगाई. इस दौरान बीजेपी विधायक शिव अरोड़ा ने कहा कि दूसरे समुदाय के युवक लव जेहाद (love jihad) के नाम पर गैंग चला रहे हैं. इन लोगों को फंडिंग भी होती है. ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.
पढ़ें- शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बीजेपी विधायक शिव अरोड़ा ने पुलिस से कहा कि जितना जल्दी हो सके नाबालिग लड़की को ढूंढ लिया जाए और आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. विधायक शिव अरोड़ा ने कहा कि इस मामले में पुलिस एक नजीर पेश करे. ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह की हिमाकत न कर सके.

गौरतलब है कि रुद्रपुर कोतवाली में 15 अगस्त को नाबालिग लड़की के परिजनों ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था. लेकिन पुलिस आरोपी तक नहीं पहुंच पाई है. वहीं इस मामले में एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि मामले को संवेदनशील मानते हुए कार्रवाई की जा रही है. मामले में आरोपी को शरण देने और भगाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जल्द ही नाबालिग को ढूंढ कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

रुद्रपुर: उधमसिंह नगर जिले की रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र से एक महीना पहले गायब हुई नाबालिग लड़की का पुलिस को अभीतक कोई सुराग नहीं लगा है. लड़की के परिजनों ने विशेष समुदाय के एक युवक पर नाबालिग बेटी को भगाने का आरोप लगाया (minor girl missing case in Rudrapur) है. वहीं सोमवार को इस मामले में स्थानीय बीजेपी विधायक शिव अरोड़ा (BJP MLA Shiv Arora) ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और पुलिस अधिकारियों को जल्द से जल्द लड़की को ढूंढने के निर्देश दिए.

बीजेपी विधायक शिव अरोड़ा ने पुलिस अधिकारियों की क्लास लगाई. इस दौरान बीजेपी विधायक शिव अरोड़ा ने कहा कि दूसरे समुदाय के युवक लव जेहाद (love jihad) के नाम पर गैंग चला रहे हैं. इन लोगों को फंडिंग भी होती है. ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.
पढ़ें- शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बीजेपी विधायक शिव अरोड़ा ने पुलिस से कहा कि जितना जल्दी हो सके नाबालिग लड़की को ढूंढ लिया जाए और आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. विधायक शिव अरोड़ा ने कहा कि इस मामले में पुलिस एक नजीर पेश करे. ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह की हिमाकत न कर सके.

गौरतलब है कि रुद्रपुर कोतवाली में 15 अगस्त को नाबालिग लड़की के परिजनों ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था. लेकिन पुलिस आरोपी तक नहीं पहुंच पाई है. वहीं इस मामले में एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि मामले को संवेदनशील मानते हुए कार्रवाई की जा रही है. मामले में आरोपी को शरण देने और भगाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जल्द ही नाबालिग को ढूंढ कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.