सितारगंज: विधायक सौरभ बहुगुणा ने बुधवार को सूखी नदी पर पुल का शिलान्यास किया. यह पुल वर्ल्ड बैंक की सहायता से बनाया जा रहा है. आगामी 15 महीनों के भीतर पुल के बनकर तैयार होने की उम्मीद जताई जा रही है. वहीं अब सूखी नदी पर पुल बनने से शक्तिफार्म की जनता को सिडकुल आने-जाने के लिए दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा.
बता दें कि 8 करोड़ 96 लाख की इस योजना में पुल के साथ 100 मीटर तक नदी के किनारे पक्के किए जाएंगे. वहीं इस पुल के बनने से सिडकुल में कार्य करने वाले श्रमिक नदी में जान-जोखिम में डाले बिना सिडकुल जा सकेंगे. पूर्व में नदी पार करते समय कई हादसे हो चुके हैं. वहीं अब पुल बनने से क्षेत्र वासियों को राहत मिलेगी.
ये भी पढ़े: 'बेटी' के घर पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र, जाना हाल
विधायक सौरभ बहुगुणा ने बताया कि यह पुल वर्ल्ड बैंक के माध्यम से बनाया जा रहा है. वर्ल्ड बैंक के नियम और शर्तों के अनुसार 15 माह में यह पुल बनाया जाएगा. साथ ही बताया कि उन्होंने सूखी नदी पर पुल बनाने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से गुहार लगाई थी. वहीं अब मांग पुरी होने पर विधायक सौरभ बहुगुणा ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का धन्यवाद किया है.