खटीमा: कोरोना वायरस को लेकर लोगों को सतर्क किया जा रहा है. देशभर में कोरोना की रोकथाम के लिए तरह-तरह के उपाय अपनाए जा रहे हैं. स्थानीय विधायक पुष्कर सिंह धामी ने कोरोना से निपटने की सुविधाओं का जायजा लेने के लिए खटीमा के अस्पताल का दौरा किया. विधायक ने एक निजी संस्था द्वारा अस्पताल में 40 बेड दान देने पर खुशी जताई. धामी ने लोगों को आश्वस्त किया कि आवश्यक उपकरणों की कमी को जल्द दूर किया जाएगा.
विधायक धामी ने नागरिक चिकित्सालय को दान में मिले 40 फुल ऑटोमेटिक और सेमी ऑटोमेटिक बेड चेक भी किए. उन्होंने अस्पताल में अन्य आवश्यक सामग्री की भी जानकारी ली.
पढ़ें: लॉकडाउन इफेक्ट: सालों से गंदगी झेल रही गंगा लॉकडाउन में हुई स्वच्छ और निर्मल
विधायक पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि कोविड-19 को लेकर चिकित्सालय में मौजूद सुविधाओं का उन्होंने जायजा लिया है. साथ ही जिन संसाधनों की कमी है उनकी भी जानकारी ली है. उन्होंने कहा कि जल्द ही सरकार या जन सहयोग से उन्हें पूरा किया जाएगा.
चिकित्सालय के डॉ बीपी सिंह ने बताया की विधायक पुष्कर सिंह धामी के प्रयासों से निजी संस्था द्वारा 40 बेड अस्पताल को दिए गए हैं. इससे अस्पताल में कोरोना के मरीज बढ़ने पर भी उन्हें भर्ती करने की पूरी सुविधा उपलब्ध हो गई है.