ETV Bharat / state

विधायक चीमा ने गैस कंपनी और पेयजल निगम की कार्यप्रणाली पर खड़े किये सवाल

विधायक हरभजन सिंह चीमा का कहना है कि विधायक निधि समाप्त करने की जो बता कही जा रही है वह सरासर गलत है. उन्होंने कहा कि विधायक निधि से विधायक अपने क्षेत्र में सड़क, बिजली और पानी जैसी मूलभूत समस्याओं का निदान करता है.

विधायक हरभजन सिंह चीमा
author img

By

Published : Sep 20, 2019, 11:00 PM IST

काशीपुर: नगर में गैस कंपनी और पेयजल निगम द्वारा लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है. जिसके चलते नगर की अधिकांश सड़कें खोदी गई है. ऐसे में इस कार्य को लेकर विधायक हरभजन सिंह चीमा ने आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि कंपनी के द्वारा सड़क खोद दी गई है. लेकिन उसकी मरम्मत का कार्य नहीं किया जा रहा है.

पढ़ें:चिन्मयानंद की गिरफ्तारी पर संत समाज की प्रतिक्रिया, किसी ने बताया संजिश, तो किसी ने कानून पर जताया भरोसा

शुक्रवार को विधायक हरभजन सिंह चीमा ने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि गैस कंपनी तथा पेयजल निगम द्वारा नगर की अधिकांश सड़क खोद दी गई है. जबकि, कंपनी इन सड़कों की मरम्मत की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है. साथ ही उन्होंने शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय द्वारा विधायक निधि समाप्त किए जाने वाले बयान पर भी आपत्ति जताई है.

विधायक चीमा ने गैस कंपनी और पेयजल निगम की कार्यप्रणाली पर खड़े किये सवाल.

बता दें कि सूबे के शिक्षा मंत्री द्वारा दिए गए बयान पर पार्टी के विधायक ही विपक्ष का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं. इस मामले में विधायक हरभजन सिंह चीमा का कहना है कि विधायक निधि समाप्त करने की जो बता कही जा रही है वह सरासर गलत है. उन्होंने कहा कि विधायक निधि से विधायक अपने क्षेत्र में सड़क, बिजली और पानी जैसी मूलभूत समस्याओं का निदान करता है. ऐसे में विधायक निधि खत्म करने से तमाम विकास कार्य भी बाधित हो जाएंगे.

पढ़ें:संतों की नाराजगी दूर करने पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र,आचार्य अवधेशानंद गिरी से की मुलाकात

चीमा ने कहा है कि प्रदेश सरकार को इस विषय पर सोच समझकर निर्णय लेना चाहिए. इस दौरान उन्होंने काशीपुर नगर निगम पर भी सवाल खड़े किए. विधायक ने आरोप लगाया कि काशीपुर में गैस पाइपलाइन बिछाने तथा अमृत योजना के तहत खोदी जा रही सड़कों की मरम्मत नहीं की जा रही. जिससे नगर निगम को भारी वित्तीय हानि उठानी पड़ रही है.

काशीपुर: नगर में गैस कंपनी और पेयजल निगम द्वारा लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है. जिसके चलते नगर की अधिकांश सड़कें खोदी गई है. ऐसे में इस कार्य को लेकर विधायक हरभजन सिंह चीमा ने आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि कंपनी के द्वारा सड़क खोद दी गई है. लेकिन उसकी मरम्मत का कार्य नहीं किया जा रहा है.

पढ़ें:चिन्मयानंद की गिरफ्तारी पर संत समाज की प्रतिक्रिया, किसी ने बताया संजिश, तो किसी ने कानून पर जताया भरोसा

शुक्रवार को विधायक हरभजन सिंह चीमा ने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि गैस कंपनी तथा पेयजल निगम द्वारा नगर की अधिकांश सड़क खोद दी गई है. जबकि, कंपनी इन सड़कों की मरम्मत की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है. साथ ही उन्होंने शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय द्वारा विधायक निधि समाप्त किए जाने वाले बयान पर भी आपत्ति जताई है.

विधायक चीमा ने गैस कंपनी और पेयजल निगम की कार्यप्रणाली पर खड़े किये सवाल.

बता दें कि सूबे के शिक्षा मंत्री द्वारा दिए गए बयान पर पार्टी के विधायक ही विपक्ष का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं. इस मामले में विधायक हरभजन सिंह चीमा का कहना है कि विधायक निधि समाप्त करने की जो बता कही जा रही है वह सरासर गलत है. उन्होंने कहा कि विधायक निधि से विधायक अपने क्षेत्र में सड़क, बिजली और पानी जैसी मूलभूत समस्याओं का निदान करता है. ऐसे में विधायक निधि खत्म करने से तमाम विकास कार्य भी बाधित हो जाएंगे.

पढ़ें:संतों की नाराजगी दूर करने पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र,आचार्य अवधेशानंद गिरी से की मुलाकात

चीमा ने कहा है कि प्रदेश सरकार को इस विषय पर सोच समझकर निर्णय लेना चाहिए. इस दौरान उन्होंने काशीपुर नगर निगम पर भी सवाल खड़े किए. विधायक ने आरोप लगाया कि काशीपुर में गैस पाइपलाइन बिछाने तथा अमृत योजना के तहत खोदी जा रही सड़कों की मरम्मत नहीं की जा रही. जिससे नगर निगम को भारी वित्तीय हानि उठानी पड़ रही है.

Intro:


Summary- काशीपुर विधायक हरभजन सिंह चीमा ने आज अपने रामनगर रोड स्थित कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उन्होंने गैस कंपनी तथा पेयजल निगम के द्वारा यह जा रहा है कार्यों के चलते खराब की गई सड़कों पर आपत्ति जताई साथ ही उन्होंने प्रदेश के शिक्षा मंत्री के द्वारा विधायक निधि समाप्त किए जाने वाले बयान पर भी अपने विचार व्यक्त किए।

एंकर- सूबे के शिक्षा मंत्री द्वारा दिए गए बयान पर पार्टी के विधायक विपक्ष का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं। उत्तराखंड सरकार के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे द्वारा विधायकों की विधायक निधि समाप्त किए जाने को लेकर दिए गए बयान से विधायकों में आक्रोश बनना शुरू हो गया है। जिसके चलते काशीपुर में विधायक हरभजन सिंह चीमा ने अपने कार्यालय पर पत्रकार वार्ता का आयोजन किया।
Body:वीओ- विधायक हरभजन सिंह चीमा ने पत्रकार वार्ता में कहा कि भाजपा सरकार के एक साथी ने विधायक निधि समाप्त करने की बात कही है। जो सरासर गलत निर्णय है। विधायक चीमा ने बताया कि विधायक निधि से क्षेत्रीय विधायक अपने क्षेत्रों में सड़क, बिजली पानी समय जनता की समस्याओं को खत्म करते हैं। विधायक निधि खत्म होने के बाद कमी आ जाएगी। कहा कि प्रदेश सरकार को कोई भी निर्णय सोच समझ कर लेना चाहिए। इस दौरान उन्होंने काशीपुर नगर निगम पर भी सवाल खड़े किए। विधायक ने आरोप लगाया कि काशीपुर में गैस पाइपलाइन बिछाने तथा अमृत योजना के तहत खोदी जा रही सड़कों की मरम्मत नहीं की जा रही जिससे नगर निगम को भारी वित्तीय हानि हो रही है। वहीं विधायक ने महापौर श्रीमती उषा चौधरी को भी कहा है कि नगर निगम द्वारा सड़कों के निर्माण के टेंडर आमंत्रित किए जाने से पूर्व अडानी गैस प्रा लि तथा उत्तराखंड पेयजल निगम को दिया जाना जरूरी है। ताकि इन दोनों विभागों द्वारा प्रस्तावित सड़कों पर पाईप लाइन बिछाने से पूर्व निगम से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना लिया जाये।
विधायक ने सीधे नगर निगम पर आरोप नहीं लगाया लेकिन विधायक का निशाना नगर निगम पर है। विधायक के पत्र से साफ जाहिर है कि इन दोनों विभागों ने नगर निगम से अनापत्ति प्रमाण पत्र लिये बगैर सड़कों की खुदाई की है।

बाइट- हरभजन सिंह चीमा, विधायक, काशीपुरConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.