काशीपुर: NH-74 मुआवजा घोटाले में चल रही एसआईटी जांच पर काशीपुर विधायक हरभजन सिंह चीमा ने अपनी ही सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि मामले में किसानों और अधिकारियों तक ही एसआईटी की जांच सीमित होकर रह गई है. जबकि इसमें लिप्त बड़े मगरमच्छ यानी बिचौलिए एसआईटी की जांच से साफ बच गए हैं.
बाजपुर रोड स्थित अपने निवास पर आज काशीपुर विधायक हरभजन सिंह चीमा ने प्रेस कॉन्फेंस की. जिसमें उन्होंने राज्य सरकार द्वारा NH-74 भूमि घोटाले में की जा रही एसआईटी जांच पर जमकर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि एनएच 74 घोटाले में किसानों व अधिकारियों पर ही एसआईटी की गाज गिरी है. साथ ही इस मामले में किसानों की गिरफ्तारी के नोटिस तक जारी कर दिए गए हैं.
पढे़ं- चोराबाड़ी झील को लेकर वाडिया के वैज्ञानिकों ने किया बड़ा खुलासा, बताई हकीकत
हरभजन सिंह चीमा ने कहा कि मामले में अधिकारियों को तो बहाल कर दिया गया है, लेकिन एसआईटी की जांच अभी भी किसानों के इर्द गिर्द ही घूम रही है. उन्होंने कहा कि इस घोटाले का लगभग 50% हिस्सा बिचौलियों के रूप में उन मगरमच्छों तक पहुंचा है, जिनके जरिए यह पूरा घोटाला हुआ है. बावजूद इसके एसआईटी बिचौलियों पर हाथ डालने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही है.
उन्होंने कहा कि अगर एसआईटी इस पूरे मामले में निष्पक्ष होकर जांच करे तो यह बिचौलिए एसआईटी की गिरफ्त में आ सकते हैं. बता दें कि NH-74 घोटाले में अबतक कई अधिकारियों पर गाज गिर चुकी है.