ETV Bharat / state

लाल बहादुर शास्त्री एवं गांधी जयंती के मौके सर्वोदय समिति का मिशन श्रमदान - mission shramdan kashipur us nagar news

भूतपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री एवं गांधी जयंती के मौके पर सर्वोदय समिति के वाॅलंटियर्स ने गिरिताल पार्क में श्रमदान कर पार्क की सफाई की.

lal bahadur shastri jayanti kashipur us nagar news
सर्वोदय समिति के वाॅलंटियर्स ने किया श्रमदान.
author img

By

Published : Oct 2, 2020, 3:26 PM IST

काशीपुर: देश के भूतपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री एवं गांधी जयंती के मौके पर प्रदेश भर में विभिन्न संस्थाओं ने कार्यक्रम आयोजित किये. इस मौके पर काशीपुर में सर्वोदय समिति के वाॅलंटियर्स ने एकत्रित होकर गिरिताल पार्क में श्रमदान कर पार्क की सफाई की.

सर्वोदय समिति के वाॅलंटियर्स ने किया श्रमदान.

मिशन श्रमदान के संस्था अध्यक्ष अबिताभ सक्सेना ने बताया कि मिशन श्रमदान का उद्देश्य समाजसेवा के कार्यों में लोगों की सहभागिता बढ़ाकर उन्हें सामाजिक हित के कार्यों के लिए प्रेरित करना है. आज के श्रमदान में काशीपुर के अलग -अलग क्षेत्रों के लोगों ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया.

यह भी पढ़ें-गांधी जयंती पर SSB जवानों ने चलाया स्वच्छता अभियान

सबसे खास बात ये रही की पार्क में खेलने आए बच्चे भी संस्था के लोगों को श्रमदान करते देख उनकी मदद में जुट गये. मिशन श्रमदान के द्वारा शहर के कोने कोने तक पहुंचकर लोगों को प्रत्येक सप्ताह कम से कम एक दिन एक घंटे श्रमदान के लिए प्रेरित किया जाना है.

काशीपुर: देश के भूतपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री एवं गांधी जयंती के मौके पर प्रदेश भर में विभिन्न संस्थाओं ने कार्यक्रम आयोजित किये. इस मौके पर काशीपुर में सर्वोदय समिति के वाॅलंटियर्स ने एकत्रित होकर गिरिताल पार्क में श्रमदान कर पार्क की सफाई की.

सर्वोदय समिति के वाॅलंटियर्स ने किया श्रमदान.

मिशन श्रमदान के संस्था अध्यक्ष अबिताभ सक्सेना ने बताया कि मिशन श्रमदान का उद्देश्य समाजसेवा के कार्यों में लोगों की सहभागिता बढ़ाकर उन्हें सामाजिक हित के कार्यों के लिए प्रेरित करना है. आज के श्रमदान में काशीपुर के अलग -अलग क्षेत्रों के लोगों ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया.

यह भी पढ़ें-गांधी जयंती पर SSB जवानों ने चलाया स्वच्छता अभियान

सबसे खास बात ये रही की पार्क में खेलने आए बच्चे भी संस्था के लोगों को श्रमदान करते देख उनकी मदद में जुट गये. मिशन श्रमदान के द्वारा शहर के कोने कोने तक पहुंचकर लोगों को प्रत्येक सप्ताह कम से कम एक दिन एक घंटे श्रमदान के लिए प्रेरित किया जाना है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.