ETV Bharat / state

मासूम की बरामदगी को लेकर एएसपी से मिले विधायक, 12 दिन से लापता है आयुष - uttarakhand news

कुंडा थाना क्षेत्र से बीते 24 जून से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुआ मासूम की बरामदगी को लेकर जसपुर विधायक आदेश चौहान और ग्रामीणों ने एएसपी डॉ. जगदीश चंद्र का घेराव किया. इस दौरान उन्होंने मासूम की सकुशल बरामदगी की मांग की.

मासूम की बरामदगी को लेकर एएसपी से मिले विधायक
author img

By

Published : Jul 6, 2019, 6:31 PM IST

काशीपुरः कुंडा थाना क्षेत्र से बीते 12 दिनों से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुआ मासूम की बरामदगी अभी तक नहीं हो पाई है. जिसे लेकर स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट रहा है. इसी कड़ी में जसपुर विधायक और ग्रामीण अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एएसपी से मुलाकात कर मासूम की सकुशल बरामदगी की मांग की.

मासूम की बरामदगी को लेकर एएसपी से मिले विधायक और ग्रामीण.

गौर हो कि बीते 24 जून की शाम को कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़ी से एक आठ वर्षीय मासूम आयुष अन्य बच्चों के साथ खेलने निकला था. जहां से वो संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया. देर शाम तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी. लेकिन आयुष का कुछ पता नहीं चल पाया.

मासूम के लापता होने के बाद परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने आयुष की खोजबीन शुरू कर दी. बावजूद इसके मासूम का कोई सुराग नहीं लग पाया है. जिस पर बीते 29 जून को आयुष की बरामदगी नहीं होने पर ग्रामीणों ने जसपुर विधायक आदेश चौहान के नेतृत्व में कुंडा थाने का घेराव किया था. जहां पर पुलिस प्रशासन से आयुष की सकुशल बरामदगी की मांग की थी.

ये भी पढ़ेंः शराब माफिया को टिकट दिए जाने पर कांग्रेस का पलटवार, इंदिरा हृदयेश बोली- बीजेपी की दोहरी नीति

इसी कड़ी में शनिवार को एक बार फिर कांग्रेस विधायक आदेश चौहान के नेतृत्व में ग्रामीण और आयुष के परिजन अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एएसपी डॉ. जगदीश चंद्र से मुलाकात की. साथ ही मामले को लेकर विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की. इस दौरान विधायक आदेश चौहान ने कहा कि आयुष की बरामदगी के मामले में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाया है. ऐसे में पुलिस महज खानापूर्ति कर रही है.

वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. जगदीश चंद्र का कहना है कि लापता बच्चे की बरामदगी को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा है. ग्रामीणों से मासूम की बरामदगी से संबंधित कई बिंदुओं पर सुझाव मांगें गए हैं. उन्होंने कहा कि जसपुर के ध्यान नगर और सहोता पेपर मिल में लगे सीसीटीवी फुटेज के साथ-साथ रामनगर समेत हल्द्वानी में भी पुलिस टीम ने बच्चे की खोजबीन कर रही है. हालांकि, अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है. जल्द ही मासूम की बरामदगी कर ली जाएगी.

काशीपुरः कुंडा थाना क्षेत्र से बीते 12 दिनों से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुआ मासूम की बरामदगी अभी तक नहीं हो पाई है. जिसे लेकर स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट रहा है. इसी कड़ी में जसपुर विधायक और ग्रामीण अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एएसपी से मुलाकात कर मासूम की सकुशल बरामदगी की मांग की.

मासूम की बरामदगी को लेकर एएसपी से मिले विधायक और ग्रामीण.

गौर हो कि बीते 24 जून की शाम को कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़ी से एक आठ वर्षीय मासूम आयुष अन्य बच्चों के साथ खेलने निकला था. जहां से वो संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया. देर शाम तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी. लेकिन आयुष का कुछ पता नहीं चल पाया.

मासूम के लापता होने के बाद परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने आयुष की खोजबीन शुरू कर दी. बावजूद इसके मासूम का कोई सुराग नहीं लग पाया है. जिस पर बीते 29 जून को आयुष की बरामदगी नहीं होने पर ग्रामीणों ने जसपुर विधायक आदेश चौहान के नेतृत्व में कुंडा थाने का घेराव किया था. जहां पर पुलिस प्रशासन से आयुष की सकुशल बरामदगी की मांग की थी.

ये भी पढ़ेंः शराब माफिया को टिकट दिए जाने पर कांग्रेस का पलटवार, इंदिरा हृदयेश बोली- बीजेपी की दोहरी नीति

इसी कड़ी में शनिवार को एक बार फिर कांग्रेस विधायक आदेश चौहान के नेतृत्व में ग्रामीण और आयुष के परिजन अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एएसपी डॉ. जगदीश चंद्र से मुलाकात की. साथ ही मामले को लेकर विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की. इस दौरान विधायक आदेश चौहान ने कहा कि आयुष की बरामदगी के मामले में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाया है. ऐसे में पुलिस महज खानापूर्ति कर रही है.

वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. जगदीश चंद्र का कहना है कि लापता बच्चे की बरामदगी को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा है. ग्रामीणों से मासूम की बरामदगी से संबंधित कई बिंदुओं पर सुझाव मांगें गए हैं. उन्होंने कहा कि जसपुर के ध्यान नगर और सहोता पेपर मिल में लगे सीसीटीवी फुटेज के साथ-साथ रामनगर समेत हल्द्वानी में भी पुलिस टीम ने बच्चे की खोजबीन कर रही है. हालांकि, अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है. जल्द ही मासूम की बरामदगी कर ली जाएगी.

Intro:Summary- कुंडा थाना क्षेत्र से पिछले 12 दिनों से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता मासूम की बरामदगी को लेकर आज जसपुर विधायक के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में ग्रामीण काशीपुर स्थित अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। इस दौरान पुलिस ने अब तक मासूम की बरामदगी को लेकर किए गए प्रयासों से ग्रामीणों और विधायक को अवगत कराया तो वही मासूम की बरामदगी से संबंधित अनेक बिंदुओं पर मासूम के परिजनों और ग्रामीणों तथा जसपुर विधायक आदेश चौहान से बातचीत की।

एंकर- बीते 12 दिनों से कुंडा थाना क्षेत्र से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता मासूम की बरामदगी को लेकर आज क्षेत्र के लोग जसपुर विधायक के नेतृत्व में एएसपी से मिले। काशीपुर स्थित एएसपी कार्यालय में जसपुर के कांग्रेसी विधायक आदेश चौहान के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों और मासूम के परिजनो ने पहुंचकर मासूम की सकुशल बरामदगी की मांग की।
Body:वीओ- दरअसल कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़ी नेगी में रहने वाले धर्मेंद्र मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। धर्मेंद्र का 8 वर्षीय बेटा आयुष बीते 24 जून की शाम 3:30 बजे से लापता है। आयुष तीन भाई बहनों में दूसरे नंबर का है, और इंग्लिश मीडियम में कक्षा फर्स्ट का छात्र है। आयुष बीते 24 जून की शाम को आयुष बच्चों के साथ खेलने के लिए घर से निकला लेकिन शाम तक भी वह अपने घर नहीं पहुंचा जिसके बाद उसके परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की जिसके बाद गांव के ही एक व्यक्ति ने आयुष के गढ़ीनेगी की चौकी के पास देखे जाने की बात कही। आयुष के परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन वह नहीं मिला जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। बीते 29 जून को आयुष की सकुशल बरामदगी नहीं होने पर ग्रामीणों ने जसपुर के कांग्रेसी विधायक आदेश चौहान के नेतृत्व में कुंडा थाने का घेराव किया था और प्रशासन से मासूम आयुष की सकुशल बरामदगी की मांग की थी।
वीओ- आज एक बार फिर जसपुर के ही कांग्रेसी विधायक आदेश चौहान के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में ग्रामीण और आयुष के परिजन अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और अपर पुलिस अधीक्षक डॉ जगदीश चंद्र से मुलाकात की तथा इस पूरे मामले में विभिन्न पहलुओं पर चर्चा भी की। इस दौरान जसपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि आयुष की बरामदगी के मामले में पुलिस को कोई खास सुराग हाथ नहीं लग पाया है और पुलिस हवा में ही तीर चला रही है।
वीओ- इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि बातचीत के दौरान मासूम की बरामदगी को लेकर पुलिस के द्वारा किए गए प्रयासों से सभी को अवगत कराया गया तथा इस दौरान मौजूद ग्रामीणों से मासूम की बरामदगी से संबंधित कई बिंदुओं पर सुझाव मांगे गए। वहीं अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक जसपुर के पास ध्यान नगर तथा सहोता पेपर मिल में लगे सीसीटीवी फुटेज के साथ-साथ रामनगर हल्द्वानी में भी पुलिस टीम ने जाकर मासूम की खोजबीन की लेकिन सफलता नहीं हासिल हो पाई। उन्होंने कहा कि जल्द ही मासूम की बरामदगी कर ली जाएगी।
बाइट- आदेश चौहान, जसपुर विधायक
बाइट- डॉ. जगदीश चन्द,एएसपीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.