काशीपुरः फाइनेंस कंपनी में कार्यरत एक कर्मचारी से टप्पेबाज ₹24000 की नकदी उड़ा ले गए. पीड़ित कर्मचारी ने मामले को लेकर पुलिस में तहरीर दी है. साथ ही मामले पर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पीड़ित गिरवर सिंह बिष्ट ने पुलिस में तहरीर देते हुए बताया कि वो स्टेशन रोड पर ₹24000 नकद लेकर पैदल ही ऑफिस की ओर जा रहे थे. तभी महाराणा प्रताप चौक के पास एक साइकिल सवार युवक ने सामने से उन्हें टक्कर मार दी. जिसके बाद साइकिल सवार उनसे उलझ गया. इस बीच पीछे से आए एक अन्य व्यक्ति ने बीच बचाव करते हुए उनकी पेंट की जेब में रखे ₹24000 की नकदी पर हाथ साफ कर दिया.
ये भी पढ़ेंः बेटे की रिहाई के लिए पिता ने खुद को रखा गिरवी, प्रताड़ित होने पर SP से मांगी मदद
जिसके बाद पीड़ित ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस और ऑफिस में मौजूद कर्मचारियों को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर सीसीटीवी कैमरे खंगाले. वहीं, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
पीड़ित पीड़ित गिरवर सिंह बिष्ट मूल रूप से बॉडी छीना, अल्मोड़ा के रहने वाले हैं. यहां काशीपुर के आर्य नगर में किराए के मकान में रहते हैं. जो आवास विकास के पास देव बाजार में चोला मंडलम फाइनेंस कंपनी में कार्यरत हैं.